



Thar पोस्ट न्यूज। मौसम विभाग के अनुसार बीकानेर सहित अन्य जिलों में तीन दिन हीट वेव चलेंगी। राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में 6 अप्रेल को और 7 अप्रेल को भीलवाड़ा और जोधपुर में हीट वेव की संभावना जताई है। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण अलवर में करीब 15 मिनट हल्की बारिश हुई। जयपुर, टोंक, भरतपुर में दिन के तापमान गिरावट रही। इन जिलों में तेज हवाएं चली और कहीं-कहीं छींटे पड़े। जबकि पश्चिमी राजस्थान के जिलों में तेज गर्मी ने दस्तक दे दी है।





