



Thar पोस्ट न्यूज़। आसमान से अंगारे बरसने का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में तीव्र हीटवेव (गंभीर लू) और गर्म रातों का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में तापमान में 1-2 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि हो सकती है। 22 से 23 मई के बीच बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र के कुछ इलाकों में अधिकतम तापमान 45 से 48 डिग्री तक पहुंच सकता है।


इस दौरान भीषण गर्मी के साथ रातों में भी तापमान सामान्य से ज्यादा बना रह सकता है। सीमावर्ती इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज धूल भरी हवाएं या लू चलने की भी संभावना जताई गई है।
बीकानेर, जोधपुर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में लू और गर्म रातें दर्ज होने की प्रबल संभावना जताई गई है। वहीं गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और झुंझुनूं जिलों में कहीं-कहीं तीव्र हीटवेव और उष्ण रात्री की चेतावनी दी गई है।

