ताजा खबरे
IMG 20211230 185949 मारवाड़ हॉस्पिटल : 24 सप्ताह (630 ग्राम शिशु) का सफलता पूर्वक इलाज Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar post बीकानेर। चिकित्सा विज्ञान एवम् चिकित्सकों के अथक प्रयासों से किसी समय असम्भव से दिखने वाले एवं बचने वाले (अत्यधिक समयपूर्व नवजात शिशु ) अब सफलतापूर्वक स्वस्थ होकर घर लौटने लगे है । बीकानेर में डा. गौरव गौम्बर, डा. प्रताप सिंह और डा. हरिकिशन सुधार ने इस जटिल कार्य को अंजाम दिया। समय पूर्व (24 सप्ताह) एवम् कमजोर (630ग्राम ) शिशु का जन्म 01.07.2021 को हुआ, जिसे फेफड़ों में सरफेल्टेबल इन्जेक्शन डालकर करीब साढे तीन माह से अधिक तक Ventilator पर रखा गया और फिर Ventilator को हटाकर सफलतापूर्वक Highflow O2 पर रखा गया । इसके अतिरिक्त NICU में गहन monitering करते हुए आवश्यक दवाईयाँ, Multiple Blood Compontant transfusion दिए गए। डा.गौम्बर के अनुसार उनकी सक्षम टीम में डा. प्रताप ने Surfectant डाला एवम् डा. हरिकिशन सुथार ने जयपुर से विशेष Picc line मंगाकर डाली, जिससे नवजात शिशु को बचाने में टीम समर्थ रही ।6 महीने सफलतापूर्वक इलाज करने के बाद शिशु रोग विशेषज्ञों की टीम ने मारवाड अस्पताल से बच्चे को डिस्चार्ज किया ।


Share This News