ताजा खबरे
गर्मी की वायरल होती खबर पर मौसम विज्ञानियों ने कही ये बातनिःशुल्क प्रशिक्षण शिविर 18।मई से 19 जूनविप्र फाउंडेशन द्वारा बीकानेर में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम में 500 से अधिक विद्यार्थियों और अभिभावकों की भागीदारीबीकानेर प्रेस क्लब के चुनाव, खुशाल अध्यक्ष, विशाल महासचिव, गिरिराज कोषाध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकारों ने बदले समीकरण!प्रधानमंत्री की प्रस्तावित बीकानेर यात्रा के मद्देनजर जिला कलक्टर ने ली बैठक, कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देशबिजली बंद रहेगी, 2 घण्टे तक बाधापर्यटन : विदेशों तक राजस्थानी तेरह ताली नृत्य की धूमबीकानेर : नहाते समय महिला का अश्लील वीडियो बनाया, मामला दर्जबीकानेर प्रेस क्लब चुनाव प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत, 1 बजे तक 105 वोट गिरेHeadlines News, देश-दुनिया की खास खबरों पर एक नज़र
IMG 20210604 WA0178 सिर में कैंसर की गांठ का सफलतापूर्वक ऑपरेशन Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट। बीकानेर संभाग के निजी चिकित्सा क्षेत्र में सफल एवं सुलभ उपचार का पर्याय बन चुकी जीवन रक्षा हॉस्पिटल ने इस बार न्यूरो सर्जन डॉ. कृष्ण वीर सिंह चौधरी के नेतृत्व में एक 40 वर्षीय युवा के सिर में कैंसर की गांठ की सफलतापूर्वक सर्जरी कर जीवन रक्षा की अपनी प्रतिबद्धता को पुनः प्रतिष्ठापित किया है।करीब ग्यारह दिन पूर्व 40 वर्षीय युवा को उसके परिजन कोमा की हालत में जीवन रक्षा हॉस्पिटल में डॉ. कृष्ण वीर सिंह चौधरी के पास लाए जिसके सिर में 7X5.5X5 सेंटीमीटर की एक गांठ थी। जीवन रक्षा हॉस्पिटल में आने से पहले रोगी के परिजनों ने अन्य कई चिकित्सकों से परामर्श लिया किंतु उन्हें सही राह नहीं मिल पा रही थी। इसी दरम्यान मरीज के एक रिश्तेदार जिन्होंने डॉ. कृष्ण वीर सिंह से पूर्व में एक सफल न्यूरो सर्जरी के पश्चात यथोचित स्वास्थ्य लाभ लिया था ने उन्हें जीवन रक्षा हॉस्पिटल में भर्ती होने की सलाह दी।रिश्तेदार की सलाह पर मरीज को परिजनों ने कोमा की अवस्था में भर्ती करवाया और गत माह की 25 तारीख़ को सफलतापूर्वक सर्जरी कर कैंसर की गांठ को निकाल दिया गया। सर्जरी के ठीक अगले ही दिन मरीज को होश आ गया। अब कुल ग्यारह दिनों बाद मरीज बिल्कुल स्वस्थ है तथा कुशलतापूर्वक न केवल अपने हाथ-पैर अच्छे से हिला पा रहा है बल्कि ठीक से चल भी पा रहा है।डॉ. कृष्ण वीर सिंह चौधरी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में जहाँ पहले ही अन्य बीमारियों से त्रस्त मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं मयस्सर नहीं हो पा रहीं वहीं सिर में कैंसर की इतनी बड़ी गांठ होने और मरीज के कोमा में चले जाने के कारण इस मामले में सर्जरी करने का जोखिम बहुत अधिक था अतः मरीज इलाज के लिए इधर-उधर भटक रहा था। एक पुराने मरीज की सलाह पर इस युवा को परिजन हमारे यहाँ लाए और हमने इस सर्जरी को सफलता का अंजाम देने का बीड़ा उठाया। पहले एमआरआई कर गांठ का विस्तृत अध्ययन किया गया ततपश्चात सर्जरी की गई। सफल सर्जरी के ग्यारह दिन बाद आज मरीज बिल्कुल स्वस्थ है और ठीक से चल भी पा रहा है। अब कल तक की प्रगति देखकर इस मरीज को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया जाएगा।जीवन रक्षा हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. पवन चौधरी ने इस आशातीत सफलता को अस्पताल एवं अस्पताल के चिकित्सकों को प्रतिबद्धता बताया। उन्होंने कहा कि पूरे संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ मुहैया करवाना ही अस्पताल का प्राथमिक लक्ष्य है और हमारी पूरी टीम इस मिशन पर लगातार काम करती रहेगी।


Share This News