ताजा खबरे
IMG 20220103 WA0177 मिलावटी नमकीन पर कार्रवाई, छापे से खलबली * बिजली बंद रहेगी** सृजन रंगकर्म सम्मान *** विधायक सिद्धि कुमारी से मिले व्यापारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। स्वास्थ्य महकमे की शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई जारी है। आज नमकीन फैक्ट्र्री पर कार्रवाई की है, जहां भार मात्रा में सामान भी जब्त किया गया है। विभाग का दावा है कि फूड प्रॉडक्ट्स तय मानकों के हिसाब से नहीं है। हेल्थ डिपार्टमेंट से फूड इंस्पेक्टर ने पुलिस बल के साथ सोमवार को करणी इंडस्ट्रियल एरिया में अग्रसेन इंडस्ट्रीज के यहां छापा मारा। इस दौरान वहां कई ब्रांड के भुजिया, नमकीन व स्नेक्स बरामद किए गए। बड़ी मात्रा में मसाला और बदबूदार नमकीन भी पुलिस ने बरामद किया है। जिला कलक्टर नमित मेहता के आदेश पर हुई इस कार्रवाई में सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा भी पहुंचे। जांच अधिकारी डॉ.राजेंद्र और फूड इंस्पेक्टर महबूब अली ने गोदाम में रखा सामान जब्त कर लिया है। इन सभी के नमूने जांच के लिए भेजे जाएंगे।

बिजली बन्द : विद्युत कार्यों के रखरखाव के चलते मंगलवार को शहर में इन स्थानों पर रहेगी।, इनमें सोनगिरी कुआ , जगमन कुंआ , रामा मोदी , प्रताप माल के पीछे , कसाई बारी , मिट मार्केट , उत्सव होटल के पास सूरज टॉकीज के पास , रेलवे कॉलोनी ( रानी बाज़ार ) के पीछे का क्षेत्र , होटल भारत इत्यादि क्षेत्रों में यह बिजली कटौती सुबह 7:00 बजे से 10:30 बजे तक रहेगी।

वरिष्ठ रंगकर्मी लेखक और निर्देशक प्रदीप भटनागर “सृजन रंगकर्म सम्मान” से सम्मानित:: बीकानेर में सृजन नाट्य संस्थान का नवाचार
Thar पोस्ट, बीकानेर । सृजन नाट्य संस्थान की ओर से बीकानेर के वरिष्ठ रंगकर्मी लेखक और निर्देशक प्रदीप भटनागर के रंगकर्म के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए उन्हे सृजन रंगकर्म सम्मान से नवाज़ा गया।
संस्थान के महामंत्री मोहम्मद रफीक पठान ने बताया कि संस्थान इसी कड़ी में आगे भी बीकानेर के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले कलाकारों को सम्मान देने की यह परिपाटी चलायमान रखेगा। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ लेखक दयानंद शर्मा ने रंगकर्म विभूति प्रदीप भटनागर का जीवन परिचय एवं कर्म क्षेत्र का उल्लेख किया। इस दौरान कोरोना काल में सामाजिक सरोकार के माध्यम से जन सेवा करने वाले विभिन्न समाजसेवियों विपिन पोपली, बलजीत सिंह बाजवा एवं निर्मल राखेचा को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के साथ ही आयोजित संगीत संध्या में बीएसएफ बैंड ने देश भक्ति धुनों सहित विभिन्न गीतों के माध्यम से माहौल को सुरमई बना दिया। कार्यक्रम में बीएसएफ मुख्यालय बीकानेर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने भी शिरकत की, उन्होंने भी एक गीत गाकर कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही संगीत संध्या में बीकानेर के अनेक जाने माने गायक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सुरों की सरिता बहा दी।
कार्यक्रम में बीकानेर के अनेक ख्याति नाम कलाकारों अनवर अजमेरी, एम रफीक कादरी, अनीस खरादी, विक्रम सिंह परिहार, मोहम्मद रफीक पठान, गोपिका सोनी ,सीमा सिंह, गोपा मंडल, दीपिका प्रजापत सहित अनेक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा।
संस्थान के महामंत्री एवं कार्यक्रम संयोजक मोहम्मद रफीक पठान ने बताया कि कार्यक्रम में डीआईजी बीएसएफ बीकानेर मुख्यालय पुष्पेंद्र सिंह राठौड़,बीकानेर के पूर्व यूआईटी चेयरमैन मकसूद अहमद, डॉ मोहम्मद हनीफ पठान, वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र व्यास, दयानंद शर्मा सहित बीकानेर के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के सभी कलाकारों को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ मुदिता पोपली ने किया।

img 20220103 wa01751266066908793014167 मिलावटी नमकीन पर कार्रवाई, छापे से खलबली * बिजली बंद रहेगी** सृजन रंगकर्म सम्मान *** विधायक सिद्धि कुमारी से मिले व्यापारी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

नेत्रहीन विद्यालय में 6 कमरों के निर्माण से बन सकता है शिक्षा के क्षेत्र में नेत्रहीन बालिकाओं का भविष्य
Thar पोस्ट बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया, बींछवाल उद्योग संघ के पूर्व अध्यक्ष बेगराज नागपाल, सुनील शर्मा एवं पवन चांडक ने पूर्व विधानसभा विधायक सिद्धि कुमारी से राजकीय नेत्रहीन छात्रावास उच्च माध्यमिक विद्यालय में नेत्रहीन छात्राओं के लिए पृथक से छात्रावास विधायक फंड से बनवाकर देने का अनुरोध किया । प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि राजस्थान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत बीकानेर जिले में 1966 से नेत्रहीन बालकों के शिक्षा, पुनर्वास एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ लाने के उद्देश्य से इस विद्यालय का संचालन किया जा रहा है । वर्तमान में इस विद्यालय में 70 नेत्रहीन बालक अध्ययनरत है । ओर इन बालकों के लिए छात्रावास की भी व्यवस्था है । लेकिन दूर दराज के गांवों से आने वाली नेत्रहीन छात्राओं हेतु शाला में अलग से छात्रावास की व्यवस्था नहीं है जिसके कारण दूर दराज के गांवों की नेत्रहीन बालिकाएं शिक्षा से वंचित रह जाती है । जबकि शाला परिसर में ही बालिका छात्रावास हेतु पर्याप्त भूमि भी उपलब्ध है जिस पर 6 कमरों का निर्माण करवाया जा सकता है । विधायक सिद्धि कुमारी ने शीघ्र ही विद्यालय का अवलोकन कर नेत्रहीन छात्राओं के भविष्य हेतु अलग से छात्रावास बनवाकर देने के पूरे प्रयास करने का आश्वासन दिया ।


Share This News