Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। फोर्टिस एस्कोर्ट्स हॉस्पिटल्स जयपुर व श्री पेंशनर्स एसोसिएशन जयपुर सर्किल की बीकानेर इकाई की ओर से सादुलगंज स्थित राज हवेली में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमे अनेक रोग विशेषज्ञों ने रोगों की जटिलता व समस्याओं व निदान के बारे में बताया। इसमे फोर्टिस के डॉ अरुण परटनी, डॉ मनीष कौशिक ने हड्डी रोग व सर्जरी, कैंसर रोग आदि के बारे में बताया। बैंक एसोसिएशन की ओर से जे के कल्ला, बीएन भाटी, नरसिंग के पुरोहित, राजीव के गुप्ता, एस के बिस्सा, पवन के सिंघल, मंजीत ग्रोवर, लवजीत पारीक आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।