ताजा खबरे
IMG 20250123 102307 7 देश: विदेश की खास खबरें Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट। भाजपा को एक साल में ₹4340.47 करोड़ चंदा मिला, 51% खर्च किया; कांग्रेस दूसरे नंबर पर, AAP का चंदा भाजपा से 200 गुना कम

*भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आज सेवानिवृत हो रहे हैं, वहीं नए मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई है। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए हैं

* ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, PM मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला; राजीव कुमार आज रिटायर होंगे

* विदाई भाषण में विपक्ष पर जमकर बरसे राजीव कुमार, बोले- चुनाव नतीजों पर सवालिया निशान लगाना उचित नहीं..

* राहुल के करीबी पित्रोदा बोले- चीन भारत का दुश्मन नहीं, हमें उसके साथ मिलकर काम करना चाहिए; कांग्रेस ने बयान से किनारा किया

*भारत आए कतर के अमीर अल थानी, PM मोदी ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर की अगवानी, दिखी गर्मजोशी

*भीड़ नहीं, भ्रम थी भगदड़ की वजह; नई दिल्ली हादसे पर रेल मंत्री ने तोड़ी चुप्पी; साजिश से इनकार/

* वित्त मंत्री सीतारमण का दावा: भारतीय बाजार में निवेशकों को बेहतर रिटर्न, हर लिहाज से निवेश के अनुकूल बनेगा देश…

* वित्त मंत्री ने कहा भारतीय शेयर बाजार का माहौल काफी अच्छा है। हमारे यहां विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई को भी निवेश से अच्छा रिटर्न मिला है। वर्तमान में भारतीय बाजार से उनकी भारी निकासी इसलिए हो रही है, क्योंकि अच्छी कमाई करने के बाद वे मुनाफा वसूली कर रहे हैं

** एफआईआई ने पिछले साल अक्तूबर से अब तक करीब दो लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इसमें से 2025 में लगभग एक लाख करोड़ रुपये की बिकवाली हुई है। इससे बाजारों में तेज गिरावट आई है और निवेशकों की पूंजी 77 लाख करोड़ रुपये घट गई है। वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे ने कहा, एफआईआई एक उभरते बाजार से दूसरे बाजार में नहीं जा रहे हैं। वैश्विक अनिश्चितताओं के समय में जैसा कि अभी देखा जा रहा है, वे मूल देश में वापस जाते हैं। ये बदलाव अस्थायी हो सकते हैं

**गडकरी ने अपने संबोधन के दौरान पाटिल से कहा कि उन्हें ऐसी खबरों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने राजनीति को फिर से परिभाषित करने पर जोर दिया। गडकरी ने कहा, राजनीति केवल ताकत का खेल नहीं है। यह समाज सेवा के लिए है

* राकांपा (शरदचंद्र पवार) के महाराष्ट्र प्रमुख जयंत पाटिल ने  मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उनकी पार्टी में शामिल होने की खबर न चला दे। पाटिल और गडकरी सांगली जिला इस्लामपुर में एक छात्रावास के उद्घाटन कार्यक्रम में एक साथ नजर आए। 

* गडकरी ने अपने संबोधन के दौरान पाटिल से कहा कि उन्हें ऐसी खबरों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने राजनीति को फिर से परिभाषित करने पर जोर दिया। गडकरी ने कहा, राजनीति केवल ताकत का खेल नहीं है। यह समाज सेवा के लिए है….

**महाराष्ट्र में राजनीतिक पारंपरिक रूप से चुनाव तक सीमित रही है। एक बार चुनाव खत्म हो जाएं, तो राजनीतिक मतभेद भी समाप्त हो जाने चाहिए। इस कार्यक्रम को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। मैं इसे केवल अपनी मित्रता के कारण आया। विचारधारा में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन दिलों के बीच कोई भेदभाव नहीं है- नितिन गडकरी

* राजस्थान के जैसलमेर में अचानक पानी आ जाने से बाढ़ जैसे हालात बनने की खबर सामने आई है, यहां 60 इंची पाइपलाइन टूटने से जमीन से पानी की इतनी तेज धार निकली कि नई बस्ती के करीब 50 से ज्यादा घरों में चार से पांच फीट पानी भर गया, रेतीले इलाके में इतनी ज्यादा मात्रा में पानी आने की खबर से हर कोई हैरान हैं, जानकारी मिलने पर पुलिस – प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को ऊंचे स्थानों पर पहुंचाया।

** कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान क्रैश, 18 घायल, लैंडिंग के दौरान पलटा; तकनीकी खराबी बनी वजह।


Share This News