Thar पोस्ट। माता पिता की अनुमति के बिना बच्चे नहीं बना पाएंगे सोशल मीडिया अकांउट; चीन में कोरोना जैसा वायरस; मोदी ने AAP को ‘आपदा’ कहा
*आज ग्रामीण भारत महोत्सव का उद्घाटन करेंगे पीएम, ग्रामीण समुदायों में नवाचार को बढ़ावा देना उद्धेश्य
* अजमेर शरीफ दरगाह के लिए PM मोदी की भेजी चादर पर रोक लगाने की मांग, आज कोर्ट में सुनवाई
* ‘अजमेर शरीफ दरगाह में न चढ़ाई जाए PM मोदी की चादर’, अदालत में याचिका दाखिल; याचिकाकर्ता ने यह तर्क दिया,उनका कहना है कि अभी मामला अदालत में विचाराधीन है। मगर केंद्र सरकार ने विवादित ढांचे पर चादर भेजकर न्यायिक स्वतंत्रता और निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार को कमजोर किया है
*पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने भी शुक्रवार को दरगाह का जायजा लिया और इंतजाम का अवलोकन किया। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर लेकर केंद्रीय मंत्री भी अजमेर पहुंचेंगे
* अंडमान-लक्षद्वीप का बुनियादी ढांचा विकास हमारी प्राथमिकता, शाह बोले- संबंधित मंत्रालय सहयोग करें
* ‘झगड़ा करने के लिए नहीं सिखाते लाठी चलाना’, सरसंघचालक मोहन भागवत बोले- इससे वीरता आती है
* मोहन भागवत ने कहा कि संघ के कार्यक्रमों से मनुष्य के सद्गुणों में वृद्धि होती है। हम संघ में दंड और लाठी चलाना सीखाते हैं। यह प्रदर्शन के लिए या झगड़ा करने के लिए नहीं सिखाते, लेकिन अगर कोई प्रसंग आ जाए तो यह काम आती है। लाठी सीखने से मनुष्य में वीरता आती है। वह डरता नहीं है।
*केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अगले पांच सालों में दिल्ली को प्रदूषण से मुक्त करने का वादा किया है। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी के परिवहन नेटवर्क को विकसित करने और आने वाले दिनों में प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए 12,500 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है। दिल्ली में नवंबर से ही प्रदूषण का स्तर काफी ऊंचा बना हुआ है<
* सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को मेडिकल सीटों को लेकर अहम टिप्पणी की। अदालत ने कहा कि मेडिकल कोर्स की सीटें खाली नहीं रह सकतीं। साथ ही केंद्र से कहा कि वह राज्यों सहित संबंधित पक्षों के साथ बैठक करे और इस मुद्दे पर गठित समिति की सिफारिशों पर विचार करे
*भारत-चीन फिर आमने-सामने, लद्दाख क्षेत्र में नई काउंटी बनाने पर बढ़ी टेंशन; विदेश मंत्रालय ने कहा- मंजूर नहीं
* राजीव चंद्रशेखर ने गांधी परिवार पर कसा तंज,उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम पर राजनीति का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सुझाव दे तो नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम के हजारों संस्थानों में से कुछ का नामकरण मनमोहन सिंह या नरसिम्हा राव के नाम पर करने के लिए सरकार से बात की जा सकती है।
* मनमोहन सिंह के स्मारक के नाम पर राजनीतिक खींचतान के प्रश्न पर राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस की किताब में सिर्फ चार चैप्टर हैं, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अब सोनिया-राहुल-प्रियंका।”कांग्रेस को अब नई किताब देखनी चाहिए, जिसमें देश के लिए काम करने वाले सरदार वल्लभभाई पटेल, सुभाष चंद्र बोस, वीर सावरकर और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
* पीथमपुर में पुलिस पर पथराव, जवाब में चली लाठियां, यूनियन कार्बाइड के कचरे का विरोध, महिला को घसीटा; दो युवकों ने की आत्मदाह की कोशिश
*भोपाल गैस त्रासदी के 40 साल बाद यूनियन कार्बाइड के आसपास पड़े कचरे को नष्ट करने के लिए 1 जनवरी से ही पीथमपुर पहुंचाना शुरू कर दिया गया। हालांकि, यहां जहरीले कचरे के खात्मे को लेकर अब माहौल उग्र हो गया है। लोगों में डर है कि भोपाल का केमिकल कचरा पीथमपुर आने से यहां का माहौल दूषित हो सकता है
* केजरीवाल बोले- आपदा दिल्ली में नहीं, भाजपा में आई, न दिल्ली चुनाव के लिए CM चेहरा है, न एजेंडा; मोदी ने AAP को आपदा कहा
* संजय राउत ने CM फडणवीस की तारीफ की, बोले- नक्सलियों का सरेंडर कराया, ये सराहनीय; गढ़चिरौली में 11 नक्सलियों ने आत्मसर्मण किया<
* दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया 101/5, भारत से अब भी 84 रन पीछे, बुमराह-सिराज को 2-2 विकेट।