ताजा खबरे
IMG 20210211 WA0170 बीकानेर में शुरू हुआ -आपके द्वार-पहुंचा हरिद्वार अभियान Bikaner Local News Portal धर्म, बीकानेर अपडेट
Share This News

पवित्र स्नान की आगामी तिथियां

Tp न्यूज़। अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला शाखा बीकानेर की ओर से करनीदान चौधरी एवं शोभा सारस्वत की टोली द्वारा सेवानिवृत्त चिकित्सा अधिकारी डॉ. बाघ सिंह एवं सुशीला सिंह राठौड़ के जयनारायण व्यास नगर स्थित निज निवास स्थान पर मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर महाकुम्भ के महाप्रसाद गंगाजली एवं देवप्रतिष्ठा की स्थापना करते हुए आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार अभियान की शुरुआत की गई।गायत्री परिवार जिला समन्वयक करनीदान चौधरी ने बताया कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा कोरोना महामारी के दृष्टिगत जारी की गई गाइडलाइंस अनुसार हरिद्वार में आयोज्य महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या नियंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।
करनीदान चौधरी ने आगे बताया कि भारतीय संस्कृति में महाकुंभ पर पवित्र गंगा नदी में स्नान करने का विशेष महात्म्य बताया गया है। इसलिए गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा देश भर में जनमानस को घर रहते हुए ही महाकुंभ का अध्यात्मिक लाभ दिलाने के लिए आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार अभियान चलाया जा रहा है।
आंदोलन समिति सदस्य शोभा सारस्वत ने बताया कि आपके द्वार पहुंचा हरिद्वार अभियान में गायत्री परिवार द्वारा गंगाजल लघु किट घर घर पहुंचाने का निर्णय लिया है। जिसमें बीकानेर जिले के सौ गांवों एवं शहरों का चयन कर चौइस सौ घरों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। एक लघु किट बनाई गई है जिसमें गंगाजल से भरी छोटी बोतल, देव प्रतिष्ठा चित्र तथा मंत्रोच्चार पुस्तिका को शामिल किया गया है। विशेष तिथियों को किये जाने वाले स्नान के दिन लघु किट में शामिल देवप्रतिष्ठा स्थापित कर पुस्तिका में लिखे अनुसार मंत्रोच्चार कर गंगाजल मिलाकर स्नान कर महाकुंभ स्नान का अध्यात्मिक लाभ प्राप्त किया जा रहा है। अभियान के सफल आयोजन के लिए विभिन्न टोलियां बनाकर गंगाजल घर घर पहुंचाया जा रहा है।

पवित्र स्नान की आगामी तिथियां….
12 फरवरी फाल्गुन संक्रांति, 16 फरवरी बसंत पंचमी, 19 फरवरी आरोग्य सप्तमी, 20 फरवरी भीमाष्टमी, 27 फरवरी माघ पूर्णिमा, 11 मार्च महाशिवरात्रि, 13 मार्च फाल्गुन शनि अमावस्या तथा 14 मार्च चैत्र संक्रांति।


Share This News