Thar पोस्ट। बीकानेर के हनुमानहत्था इलाके में स्थित ऐतिहासिक रियासतकालीन हनुमान मंदिर से शरदपूर्णिमा के अवसर पर हनुमानजी की झांकी भक्तों ने निकाली। अनेक मोहल्लों के लोगों ने महाज्योत के दर्शन किये। यह झांकी वर्ष में एक बार निकाली जाती है। जो कि निज मंदिर से होते हुए पुनः मंदिर आती है। हनुमानजी के इस लंकपति मंदिर में अखंड ज्योत रहती है। ग्रहण होने के कारण इस बार पूर्व संघ्या एक दिन पहले यह झांकी निकाली गई। लोगों ने हनुमानजी की ध्वजा व ज्योत के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। ढोल नगाड़ों के साथ भक्तों द्वारा शंख बजाया गया। आयोजकों ने घर घर प्रसाद वितरित किया।