Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। आदिवासी क्षेत्र के लोगों के सामने आ रही समस्याओं, परेशानियों के निस्तारण तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से महाराजा गंगासिंह विवि के स्कूल ऑफ लॉ के पंच वर्षीय लॉ विद्यार्थियों का एक दल सामाजिक सर्वेक्षण के लिये उदयपुर के झाडोल रवाना हुआ। जिन्हें स्कूल ऑफ लॉ के डायरेक्टर डॉ रविन्द्र मंगल ने रवाना किया। इस अवसर राहुल यादव, उपासना शर्मा सहित विद्यार्थियों के अभिभावक भी मौजूद रहे। इस दौरान डॉ मंगल ने कहा कि पांचवे सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिये यह सर्वेक्षण काफी उपयोगी साबित होगा। सर्वेक्षण के दौरान विद्यार्थियों का दल 10-10 परिवारों का सर्वे कर आदिवासी क्षेत्र में चली आ रही कुप्रथाओं,बाल मजदूरी की मजबूरी सहित अनेक समस्याओं की जानकारी जुटाएंगे। साथ ही लींगल हैंड कैंप का आयोजन कर उन्हें जानकारी भी प्रदान करेंगे। दो दिवसीय इस सर्वेक्षण कार्यक्रम में करीब 42 विद्यार्थी भागीदारी निभा रहे है। इस दल में स्कूल ऑफ लॉ की व्याख्याता डॉ दुर्गा चौधरी, डॉ सीमा जैन, अल्पना शर्मा, मोनिका पंवार, वर्षा पंवार भी शामिल है। वहीं दल में छात्रा आकांक्षा बिस्सा, सुहानी दीक्षित, निकिता पुरोहित, भूमि स्वामी, अन्नपूर्णा भारद्धाज, अर्पिता भाटी, कनव गहलोत, चन्द्रकांत स्वामी, जयवीर बिस्सु आदि शामिल है।