ताजा खबरे
एमजीएसयू : विश्वविद्यालय के वार्षिक कैलेंडर का हुआ लोकार्पणपीबीएम अस्पताल में 1000 नग कम्बल और 3 नग सक्शन मशीन प्रदानकाव्य गोष्ठ में देंगे सड़क सुरक्षा का संदेशआग की चपेट में आने से बालिका की मौतजम्मू में रहस्यमयी ढंग से 17 की मौत, केंद्र से टीम पहुँचीखास खबर::एक नज़र, जम्मू-कश्मीर में रहस्यमय हालात में मौतें, केंद्र की टीम राजौरी पहुंची, मृतकों की संख्या 17शादियों के सीजन में बारिश का सितम, मौसम विभाग ने कही ये बातबीकानेर परकोटे में बिजली बन्द रहेगीनिशुल्क जांच शिविर 22 को द्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर परसरहद से समंदर’ बाइक रैली 22 को वाघा बॉर्डर से होगी रवाना, बीकानेर से होकर गुजरेगी
IMG 20220511 111942 52 लंदन के 'जीमण' में जुटेंगे बीकानेर, जोधपुर सहित अन्य जिलों के लोग Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में एक स्लोगन हाल ही के वर्षों में तेज़ी से लोकप्रिय हुआ है। -यदि पास में हो कांसा तो फिर क्यों जाएं हम नासा! कोरोना कुछ मंद पड़ने के बाद द डेकोरियम, 22 वेस्टर्न आरडी, लंदन” ब्रिटेन में रहने वाले राजस्थानियों एक खास उत्सव हो रहा है। यहाँ धोरों की धरती की शान साफा और राजस्थानी घाघरा अपने रंग बिखेरेंगे। शहरों से वे 26 जून को यहां पहुंचेंगे। शुद्ध देसी दाल-बाटी के स्वाद का चटखारा व महक से दिल और दिमाग मे तरावट आएगा। यह “जीमण” उत्सव रखा गया। दाल-बाटी चूरमे का आयोजन होगा लेकिन 56 पकवानों के साथ ही यह एक तरह का छप्पन भोग होगा। यलंदन के राजस्थानियों की जुबान पर अगला रविवार है-जीमण संडे। जीमण, ब्रिटेन में रहने वाले राजस्थानियों के लिए यूं तो अब खुशियों का सबसे बड़ा सालाना आयोजन बन गया है जिनके पास साफे हैं वे इन्हें तैयार कर रहे हैं। बीकानेर-जोधपुर से मंगवाए भी गए। घाघरा-ओढनी तैयार हो रही है। इसके साथ ही राजस्थानी बच्चे भी लोकगीत और नृत्य की तैयारी में जुटे हैं।

राजस्थान के बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, बाड़मेर, उदयपुर, शेखावाटी आदि। इसके अलावा जीमण में जो भी पकवान बनेंगे उन्हें वे राजस्थानी शेफ या रेस्टोरेंट संचालक वॉलंटियर-ली बनाएंगे जिनके लंदन में रेस्टोरेंट हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आयोजन की जानकारी लेने के साथ ही अग्रिम शुभकामनाएं भेजी हैं। अभय दास महाराज का विशेष संकीर्तन भी इस बार खास होगा। इस बार विशेष उत्साह देखा जा रहा है।


Share This News