ताजा खबरे
विधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएंदेश: विदेश की प्रमुख खबरेंविधायक व्यास ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल युवतियों को हॉस्पिटल पहुंचायामौसम फिर बदलेगा रंग, विभाग ने कही ये बात
IMG 20250123 WA0013 राष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यास Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बच्चों को केवल सरकारी नौकरी की इच्छा के लिए ही अध्ययन नही करना चाहिए ,बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास ने आज पीएम श्री सादुल उच्च मा.विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मे बोलते हुए कहा कि विद्यार्थियो का अध्ययन राष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए होना चाहिए और अध्ययन के साथ अन्य गतिविधियो और खेलकूद मे भी आगे रहना चाहिए तथा विद्यार्थियो को माता पिता के साथ अपने गुरूजनो का भी आज्ञाकारी होना चाहिए ।व्यास ने अभिभावकों और एसडीएमसी के सदस्यो की उपस्थिति में श्रेष्ठ बच्चो,दानदाताओ एवं सहयोगी अध्यापक/अध्यापिकाओ को सम्मानित किया ।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, बीकानेर महेन्द्र शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आने वाली बोर्ड परिक्षाओ के लिए बच्चे बगैर किसी दबाव के तैयारी करे तथा बोर्ड परीक्षा मे अच्छे अंक हासिल करे उन्होंने कहा कि सादुल स्कूल तो वर्षो से इस शहर मे शिक्षा व्यवस्था की धूरी है जिसे बरकरार रखने की जिम्मेवारी शिक्षको की है ।

विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल पंवार ने अपने संबोधन में विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन रखते हुए कहा कि विद्यालय निरंतर रूप से शैक्षिक,खेलकूद और अन्य गतिविधियों मे आगे बढता जा रहा हे ।

व.अ.सुभाष जोशी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि आज के इस कार्यक्रम मे विद्यालय के छात्र – छात्राओं ने अद्भुत सांस्कृतिक प्रस्तुतिया दी सांस्कृतिक प्रभारी हिमानी शर्मा और ममता पालीवाल के निर्देश मे तैयार किया गया था । जोशी ने बताया कि इस विद्यालय के छात्र प्रति वर्ष शैक्षणिक गतिविधियो के साथ खेलकूद गतिविधियो मे अग्रणी रहते है । कार्यक्रम में एसडीएमसी के सदस्य बृजमोहन आचार्य और अशोक जोशी विशेष रूप से उपस्थित थे जिनको विद्यालय द्वारा विशेष सम्मान प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में महेन्द्र मोहता,रतनलाल पंवार, गणेश खत्री, गिरिराज दाधीच, पवन मितल, खुर्शीद उस्ता, सदीक अहमद इत्यादि का सहयोग रहा।


Share This News