Thar पोस्ट, न्यूज। निकट भविष्य में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों के मामले में बल्ले बल्ले हो जाएगी। मोदी सरकार लेबर कोड (Labour Code) के नियमों को जल्द से जल्द लागू करने की योजना बना रही है। हालांकि चार श्रम कोड नियमों को शुरू होने में कम से कम तीन महीने का समय लग सकता है क्योंकि अभी यह नियम सभी राज्यों ने नहीं बनाए हैं। अधिकारियों के मुताबिक चार श्रम कोड नियमों (Labor Code Rule) को लागू करने में जून तक का समय लग सकता है। अगर मोदी सरकार लेबर कोड के नियम लागू करती है तो कर्मचारियों की पेड लीव 300 से बढ़कर 450 हो सकती है। वर्तमान में सरकारी कर्मचारियों को साल में 30 अवकाश मिलता है। बचाव के मामले में यह छुट्टी 60 दिन की होती है। अगर आप सरकार द्वारा दी गई छुट्टी को पूरे साल नहीं लेते हैं तो उसे अगले साल में जोड़ दिया जाता है। वही अर्जित अवकाश 300 तक कर सकते हैं।