ताजा खबरे
IMG 20220726 123123 12 बीकानेर में एसीबी की कारवाई, लिपिक ट्रैप Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए लिपिक को ट्रैप किया है। एसीबी ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते सीबीईओ कार्यालय के लिपिक को रिश्वत लेते ट्रेप किया है। एडीशन एसपी महावीर के अनुसार खाजूवाला सीबीईओ कार्यालय के लिपिक चोरूलाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते एसीबी ने पकड़ा है।

लिपिक चोरूलाल द्वारा सस्पेंड पीटीआई की बकाया सैलेरी बनाने की एवज में रिश्वत राशि की मांग की गई। शुरुआत में 50 रुपए रिश्वत की मांग की गई, ऐसे में परिवादी ने 20 हजार रुपए पहले दे दिए। उसके बाद आरोपी लिपिक ने परिवादी से 20 हजार रुपए और मांगे। ऐसे में परिवादी ने एसीबी को शिकायत दर्ज करवायी।

एसीबी टीम ने शिकायत का सत्यापन करते हुए आज लिपिक चोरूलाल को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एडीशनल एसपी महावीर के अनुसार आरोपी लिपिक को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है।


Share This News