ताजा खबरे
श्रीमती सी एम मूंधड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट ने किया डॉ. सुरेंद्र वर्मा का अधीक्षक बनने पर स्वागत अभिनंदनबैंकॉक में बीकानेर के धनाराम गोदारा को स्वर्ण और श्याम सुंदर स्वामी को सिल्वर पदकप्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्जविद्यार्थियों को मिली 6 लाख की छात्रवृत्तिअवैध खनन सामग्री परिवहन करता ट्रक किया जब्तबीकानेर सड़क दुर्घटना में 4 चिकित्सक घायल, 1 की मौतकांग्रेस द्वारा विरोध प्रदर्शन, पुतला दहननियमित उड़ान पर भारत तिब्बत सहयोग मंच ने जताया आभारहवाई सेवा : बीकानेर से दिल्ली की प्रतिदिन उड़ान शुरू, उद्गघाटन समारोह हुआसांसद हेमा मालिनी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को भेजी चिट्ठी, कर्मचारी का तबादला किया जाए
IMG 20250206 WA0033 डूंगर कॉलेज: भूविज्ञान एलुमनी सोसायटी की बैठक संपन्न छात्र हुए पुरस्कृत, संगोष्ठी आयोजित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। राजकीय डूंगर कॉलेज, बीकानेर के भूविज्ञान विभाग में एलुमनी सोसायटी की कार्यकारी बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें विभाग के विद्यार्थियों और पूर्व छात्रों के कल्याण से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस विशेष अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित को जियोलोजी एलुमनी सोसायटी का मानद सदस्य बनाया गया तथा विभागाध्यक्ष प्रो. देवेश खंडेलवाल द्वारा सोसाइटी में आत्मीय स्वागत किया गया। बैठक के उपरांत, विभाग के वरिष्ठ पूर्व छात्र श्री नवीन डूडी और श्री दामोदर तंवर द्वारा पूर्व में आयोजित भूविज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और फील्ड फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को पदक, प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर को यादगार बनाते हुए श्री नवीन डूडी और श्री दामोदर तंवर ने अपने कॉलेज जीवन की मधुर स्मृतियाँ साझा कीं। उन्होंने अपने अनुभवों से सीख लेने और भूविज्ञान के क्षेत्र में नए अवसरों को पहचानने का संदेश दिया, जिससे छात्रों में एक नया जोश और आत्मविश्वास देखने को मिला।

प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि एलुमनी सोसायटी विभाग और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सेतु का कार्य कर रही है। इस सोसाइटी के आजीवन सदस्य बनकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। एलुमनी सोसायटी के अध्यक्ष प्रो. शिशिर शर्मा ने कहा कि विभाग के पूर्व एवं वर्तमान छात्रों के बीच सशक्त नेटवर्क स्थापित करना सोसायटी का मुख्य उद्देश्य है, जिससे शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रगति को बल मिलेगा। विभागाध्यक्ष प्रो. देवेश खंडेलवाल ने विभाग की शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए इस प्रकार की पहलों को विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक और सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत लाभकारी बताया। सोसायटी के सचिव डॉ. देवा राम ने आश्वस्त किया कि पूर्व छात्रों और विभाग का यह सहयोग विद्यार्थियों को नए अवसर प्रदान करेगा और भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. विजय कुमार मटोरिया ने कुशलतापूर्वक किया, वहीं आयोजन को सफल बनाने में श्री रामनिवास धेतरवाल और सुश्री सरोज अमेरिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस बैठक में कई वरिष्ठ पूर्व छात्र, विभागीय संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम को एक यादगार अवसर बना दिया।

परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें” पर संगोष्ठी आयोजित

राजकीय डूंगर कॉलेज की प्रतियोगिता दक्षता और गांधी अध्ययन समिति की ओर से डॉ मेघना मीना के नेतृत्व में “परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम वाणिज्य विभाग में आयोजित हुआ, संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ. ललित ने परीक्षा के दौरान मानसिक स्थिति को बनाए रखने, आत्मविश्वास बढ़ाने और सही रणनीति अपनाने के बारे में अपने विचार साझा किए।वहीं, डॉ. मेघना ने समय प्रबंधन, अनुशासन और स्मार्ट काम के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि सफलता के लिए केवल कड़ी मेहनत नहीं, बल्कि स्मार्ट वर्क और समय का सही प्रबंधन भी आवश्यक है।
वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. राजकुमार ने नए राष्ट्रीय शैक्षिक नीति के तहत परीक्षा की तैयारी के तरीके पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को इसके अनुसार तैयारी करने की सलाह दी।

img 20250206 2217582488214251469380618 डूंगर कॉलेज: भूविज्ञान एलुमनी सोसायटी की बैठक संपन्न छात्र हुए पुरस्कृत, संगोष्ठी आयोजित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

संगोष्ठी में डॉ. सीताराम और डॉ. पूजा भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस सत्र को सफल बनाने में योगदान दिया और विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।संगोष्ठी में विद्यार्थियों ने वक्ताओं से प्रश्न पूछे और उनसे परीक्षा की तैयारी के विभिन्न पहलुओं पर सुझाव प्राप्त किए। इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रभावी तैयारी और सही दृष्टिकोण से परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करना था।


Share This News