Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। राजकीय डूंगर कॉलेज इन दिनों हरियाली से लकदक व गुलजार हो रहा है। पूर्व प्राचार्य प्रो दिग्विजय सिंह शेखावत, पर्यावरणविद डॉ नरेश चुग, प्रो प्रकाश आचार्य के अनथक प्रयास रंग लाने लगे हैं। संस्था के मुख्य द्वार में घुसते ही आप हरियाली की लहक और महक दोनों ही को पा सकते हैं। अपने अल्प कार्यकाल में मुख्य भवन के सामने महाराजा डूंगर सिंहजी की मूर्तिवाले लगभग 10000 स्क्वायर फीट क्षेत्र को पूर्व प्राचार्य प्रो दिग्विजय सिंह शेखावत ने हरा भरा करने का संकल्प लिया।
उनकी प्रेरणा , डॉ चुग का संकल्प और प्रो प्रकाश आचार्य के प्रयास रंग लाए और नगर के जाने माने उद्योगपति और पर्यावरणीय कार्य को पूजा की तरह करने वाले डाॅ नरेश चुग ने इस संकल्प को साकार करने का बीड़ा उठाया है और लगभग सात लाख की राशि इस कार्य के लिए खर्च कर रहे हैं। अन्य छोटे मोटे कार्य में सहयोग महाविद्यालय प्रशासन द्वारा अनवरत रूप से किया जा रहा है। डॉ चुग कालेज के एल्यूमनाई भी है। वे स्वयं लगातार छह माह तक इस उद्यान की देखभाल कर ,पूर्ण पोषित कर इसे महाविद्यालय को सौप देंगे। डॉ नरेशजी, प्रो प्रकाश आचार्य और प्रो विक्रमजीत प्रतिदिन 8 से 2 बजे तक यहां अपनी देखरेख में इस उद्यान को विकसित कर रहे हैं। आइए , हम सब मिलकर डूंगर कॉलेज के साथ पूरे बीकानेर को हरियाला व सुंदर बनाए रखने का संकल्प ले।