Thar पोस्ट, बीकानेर। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि बीकानेर के राजकीय डूंगर महाविद्यालय में स्नातक स्तर पर जैन दर्शन, जीवन विज्ञान एवं योग (जैनोलॉजी) विषय खोले जाने की राज्य सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति जारी की है।
स्नातक स्तर पर उक्त विषय स्वीकृत करवाने के लिए बीकानेर के समस्त जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा अनेक ऐतिहासिक व उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन विषयों को खुलवाने के लिए स्थानीय जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों व विद्यार्थी लम्बे समय से मांग कर रहे थे, जिसे राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है।