ताजा खबरे
ScreenShot2020 08 19at5.45.42PM 83 बीकानेर गौशाला संचालकों की बैठक Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp news बीकानेर गोशाला संघ बीकानेर द्वारा कल बैठक करके आगामी दिनों में आयोजित होने वाली गौशालाओं की बैठक के विषय में उपस्थित सदस्यों को जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
बीकानेर गोशाला संघ के द्वारा बीकानेर गोपालन विभाग के सहयोग से गौशालाओं के ऑनलाइन आवेदन की डाटा को पूर्ण करने के लिए व प्रशिक्षण बाबत एक मीटिंग का आयोजन किया। तुलसी गौशाला तुलसी सर्किल पर ,बीकानेर तहसील, श्री कोलायत तहसील, खाजूवाला तहसील, छतरगढ़ तहसील, पूगल तहसील, बज्जू तहसील, लूणकरणसर तहसील, की गौशालाओं की मीटिंग प्रातः 11:00 बजे रखी गई। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉक्टर ओम प्रकाश जी किलानिया गोपालन अधिकारी डॉ राजेंद्र स्वामी व सहायक अधिकारी गोपाल सिंह जी नाथावत ने अपने विचार रखकर गौशालाओं को किस तरीके से सुधार की जाए इसमें पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई डॉक्टर ओम प्रकाश जी पिलानिया ने कहा कि गोशाला है अब ऑनलाइन हो रही है इसलिए सभी गौशाला संचालक अति शीघ्र से ऑनलाइन करवा ले ताकि भविष्य में मिलने वाले अनुदान आदि पर कोई विपरीत प्रभाव ना पड़े गोपालन अधिकारी गोपाल सिंह जी ने गौशालाओं के पूर्व संचालन के विषय में विस्तार से बताया इस अवसर पर संगठन के सूरज मानसिंह नीमराणा ने बताया कि 25 जनवरी 2021* स्थान:- विश्वकर्मा मंदिर ,मेन बाजार रोड, श्री डूंगरगढ़ में डूंगरगढ़ क्षेत्र के तहसील की गौशालाओं की बैठक प्रातः 10:30 बजे रखी गई है
27 जनवरी 2021 स्थान:- श्री गंगा गौशाला नोखा में नोखा तहसील क्षेत्र की गौशाला की बैठक का आयोजन प्रातः 10:30 बजे किया जा रहा है।
संगठन के मंत्री निरंजन जी सोनी ने बताया कि उक्त तिथियों पर सभी गौशाला संचालक अपने क्षेत्र की बैठक में गौशाला के समस्त दस्तावेज लेकर इस बैठक में अवश्य उपस्थित रहे।
आपकी कंप्लीट जानकारी को अपडेट किया जाएगा, वह ऑनलाइन आवेदन के संबंधित जानकारी आपको उपलब्ध करवाई जाएगी। आज की बैठक में संगठन के काशीराम जावर कालू, भेराराम जी रोज, महेंद्र सिंह लखासर, सरवन सिंह राठौड़, मनोज स्वामी, अनूप गेहलोत , आदि ने भाग लिया।सूरजमालसिंह नीमराना
अध्यक्ष बीकानेर गोशाला संघ,बीकानेर


Share This News