ताजा खबरे
Share This News

Tp न्यूज।
बीकानेर गोशाला संघ कि आज हुई बैठक मे संघ के अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराना ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गोपाष्टमी महापर्व,स्थान- तुलसी गौशाला तुलसी सर्किल बीकानेर में दो दिवस के रूप में मनाया जाएगा प्रथम दिवस में 21 नवंबर 2020 को प्रातः 11:30 पर भारतीय देसी गोवंश राष्ट्रीय धरोहर,व मानव जीवन में गोवंश की उपयोगिता पर संगोष्ठी का आयोजन व दूसरे दिन 22 नवंबर 2020 को गोपाष्टमी के पावन पर्व पर संतो के पावन सानिध्य में गोपाष्टमी महात्म्य में पर प्रवचन और महा आरती का आयोजन किया जाएगा यह आयोजन प्रातः 11:00 बजे से प्रारंभ होगा ।
इस महती आयोजन का संयोजक सनातन धर्म प्रचारिणी सभा के अध्यक्ष अरविंद उभा को बनाया गया है वह श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार स्मृति संस्थान के उपाध्यक्ष गोपाल सिंह नाथावत को सह संयोजक बनाया गया है।
यह आयोजन राष्ट्रीय गाय आंदोलन राजस्थान, मां भारती सेवा प्रन्यास बीकानेर ,भारतीय जन स्वाभिमान मंच ,श्री हनुमान प्रसाद स्मृति संस्थान बीकानेर, के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा।
आज की बैठक में गोस्वामी शीशपाल गिरी, पार्षद अनूप गहलोत, विष्णु सिंह राजपुरोहित, प्रेम सिंह घुमान्दा, ओमप्रकाश सोनगरा, सरवन सिंह राठौड़, चांदवीर सिंह, सुशील कुमार सुथार, विशाल सिंह, बैरीसाल सिंह, उमाशंकर सोलंकी, मनोज स्वामी, रणवीर सिंह रावतसर, अशोक उभा, स्नेह राज व्यास, रविराज सिंह नीमराना ने भाग लिया।


Share This News