ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20210430 WA0255 अनूठी पहल:प्रीतिभोज निरस्त कर कोरोना राहत के लिये दिए एक लाख Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट,प्रीतिभोज कैंसल कर कोरोना राहत के लिये दिए एक लाख
बीकानेर। इंसान के जीवन में विवाह एक बड़े उत्सव में शामिल है। जीवन की इन खुशियों को विवाह करने वाला व्यक्ति सबके साथ बांटना चाहता है। लेकिन ऐसे बिरला युवा होते है,जो अनूठा कार्य कर समाज में एक मिशाल पेश करते है। बीकानेर के एक ऐसे युवक ने सामाजिक बंधनों से उपर उठकर सकारात्मक कदम उठाते हुए चकाचौंध की इस दुनिया में नया संदेश दिया है। वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व.रामनारायण शर्मा के पौत्र तरूण शर्मा ने एक अनूठी पहल करते हुए अपनी शादी समारोह का प्रीतिभोज न कर उसकी राशि का एक बड़ा हिस्सा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये किये जा रहे राहत कार्य में कोरोना राहत कोष में सौंपी। स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामनारायण शर्मा के पौत्र तरूण ने सपत्निक एक लाख रूपये का सहायता राशि का चैक सौंपा। तरूण ने बताया कि एक ओर तो प्रदेश व जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है और उसको देखते हुए संसाधनों की कमी है। इसको देखते हुए तरूण ने एक मई को होने वाला शादी का प्रीतिभोज स्थगित कर दिया। इसमें लगने वाली राशि का एक हिस्सा कोरोना राहत के लिये देने का निर्णय लिया। तरूण ने बताया कि उन्होंने अपने दादा व परदादा की प्रेरणा से ऐसा कार्य किया है। तरूण ने बताया कि यह अलग जगाने की कोशिश क ी है कि इस तरह के प्रीतिभोज से ना केवल हम कोरोना को हराने की तरफ एक सकारात्मक कदम बढ़ाएंगे बल्कि उस को समूल नष्ट करने के लिए होने वाली लड़ाई में अपना सकारात्मक कदम बढ़ा पाएंगे। तरूण के पिता गणेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री राहत कोष के लिये 51000-51000 रूपये का चैक एडीएम सिटी अरूण प्रकाश शर्मा को भेंट किया। युवा तरूण की इस पहल की हिन्दु जागरण मंच के जेठानंद व्यास,शैलेष गुप्ता,शांतिलाल शर्मा,भरत शर्मा ने प्रशंसा की।

IMG 20210430 WA0254 अनूठी पहल:प्रीतिभोज निरस्त कर कोरोना राहत के लिये दिए एक लाख Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News