ताजा खबरे
IMG 20231123 090506 109 पटाखा व्यवसाइयों ने जिला कलेक्टर का जताया आभार Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर फायर वर्क्स एसोसिएसन के अध्यक्ष लूणकरण सेठिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने बताया कि जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने पटाखा व्यवसाइयों की भावना को समझते हुए इस वर्ष समय पर अस्थाई लाइसेंस आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने से फायर वर्क्स व्यवसाइयों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई।

एसोसियेशन ने जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आतिशबाजी मार्केट में भूखंडों का भौतिक कब्जा दिलवाने बाबत ज्ञापन सौंपा | ज्ञापन में बताया गया कि बीकानेर की फायर वर्क्स एसोशियेशन जो कि आतिशबाजी मार्केट हेतु लगभग 13 सालों से संघर्ष करती आ रही है और 2013 में शिवबाड़ी क्षेत्र में आतिशबाजी मार्केट के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया की शूरूआत हुई और इसके लिए स्थाई अनुज्ञापत्र धारकों से आवेदन भी मांगे गए और साथ ही धरोहर राशि भी जमा करवाई गई।

तत्पश्चात लौटरी द्वारा 38 आवेदकों को भूखंड आवंटित किये गये और मार्केट का शिलान्यास कर मूलभूत सुविधाओं के लिए 50 लाख का टेंडर भी निकाला गया किन्तु उस समय आचार संहिता लग जाने से अब तक भौतिक कब्जा नहीं मिल पाया है और आज वर्तमान में आतिशबाजी मार्केट का भौतिक कब्जा ना मिलने से पटाखा व्यवसाइयों को भारी नुकसान हो रहा है जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने शीघ्र की इस समस्या के समाधान करवाने का आश्वासन दिया।


Share This News