ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20241023 101608 16 दीपावली : सोने व चांदी के नए भाव Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। दीपावली नजदीक है। धनतेरस भी तीन दिन बाद है। इससे बाद भी सोने में तेज़ी देखने को मिल रही है। शनिवार को सोने के भाव में उछाल आया है। शुद्ध सोने (24 कैरट) के भाव में प्रति दस ग्राम 600 रुपये की तेजी आई है। शुक्रवार को शुद्ध सोने के भाव 80,300 रुपये प्रति दस ग्राम थे जो कि शनिवार 26 अक्टूबर को बढकर 80,900 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। चांदी के भाव में एक हजार रुपये प्रति किलो की तेजी आई है। तीन दिन पहले बुधवार 23 अक्टूबर को चांदी 1,02,000 रुपये किलो पहुंच गई थी। शुक्रवार को चांदी 99,000 रुपये प्रति किलो थी जो शनिवार को 1,00,000 रुपये प्रति किलो हो गई है।

शुद्ध सोने और जेवराती सोने के भाव में शनिवार 26 अक्टूबर को 600 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी आई है। हालांकि स्टैंडर्ड सोने में 500 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी हुई। स्टैंडर्ड में 18 कैरेट और 14 कैरेट दोनों ही श्रेणी में 500-500 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी हुई है

शुद्ध सोना – 80,900 रुपये प्रति दस ग्राम (24 कैरेट)
जेवराती सोना – 75,700 प्रति दस ग्राम (22 कैरेट)
स्टैंडर्ड सोना – 61,600 प्रति दस ग्राम (18 कैरेट)
स्टैंडर्ड सोना – 49,000 प्रति दस ग्राम (14 कैरेट)
चांदी 1,00,000 प्रति किलो


Share This News