ताजा खबरे
IMG 20210920 005005 बीकानेर में सीएनजी एवं पीएनजी गैस स्टेशन स्थापित होगा, खारा और गजनेर में जमीन की तलाश Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर गैस पाइप लाइन मिलने की ओर एक कदम और बढा। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का बीकानेर जिला उद्योग संघ ने जताया आभार । बीकानेर जिला उद्योग संघ ने बीकानेर को गैस पाइप लाइन मिलने की और एक कदम और बढाने के सकारात्मक प्रयास हेतु केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल का आभार जताया। बीकानेर में सीएनजी एवं पीएनजी गेस स्टेशन स्थापित करने के लिए हिन्दुस्तान नेचुरल गेस की टीम द्वारा गैस स्टेशन स्थापित करने के लिए खारा और गजनेर में जमीन तलाशने का काम शुरू कर दिया गया है बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि नेचुरल गेस प्लांट लगाने के लिए भारत सरकार के साथ हिन्दुस्तान नेचुरल गैस का करार हुआ है और हिन्दुस्तान नेचुरल गेस की टीम को प्लांट लगाने के लिए लोकेशन विजिट भी की गई है। केन्द्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल के सकारात्मक प्रयासों से बीकानेर को गेस पाइप लाइन बिछाने की मंजूरी प्राप्त हो पाई है | गेस सप्लाई करने के लिए खारा और गजनेर में दो स्टेशन बनाए जायेंगे । नेचुरल गेस प्लांट लगाने से सिरेमिक्स, फ़ूड और वूलन इंडस्ट्री को फायदा होगा | इससे सिरेमिक्स उद्योग काफी पनपेगा क्योंकि वर्तमान में टाइल्स बनाने के लिए कच्चा माल यहाँ से मौरवी जाता है और सस्ता इंधन मिलने की दशा में टाइल्स का कारोबार बीकानेर में बड़े स्तर पर हो सकेगा। साथ ही बीकानेर फ़ूड तथा वूलन का भी हब है इससे इंडस्ट्री को सस्ता इंधन उपलब्ध हो सकेगा। प्राकृतिक गेस एलपीजी की तुलना में 30 प्रतिशत सस्ती और सुरक्षित और प्रदूषण रहित है।


Share This News