Tp न्यूज़। गैस सिलेंडर के दामों में दूसरी बार इजाफा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़ा दिये हैं। 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलिंडर का दाम 50 रुपये बढ़ गया है। दूसरी ओर 5 किलो वाले छोटे सिलिंडर के दाम में 18 रुपये की वृद्धि की गयी है। 19 किलोग्राम के सिलिंडर के दाम में 36.50 रुपये का इजाफा किया गया है। जानकारी में रहे कि इस महीने 1 दिसंबर को एक बार कीमतों की समीक्षा हुई थी। तब कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी की गयी थी। हर राज्य में टैक्स अलग-अलग होता है और इसके हिसाब से एलपीजी के दामों में अंतर होता है। Indian Oil की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर अब 644 रुपये का हो गया है. कोलकाता में इसका दाम 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये है। 1 दिसंबर को हुई समीक्षा के अनुसार इन शहरों में सिलिंडर की कीमत क्रमश: 594 रुपये, 620.50 रुपये, 594 रुपये और 610 रुपये थी। जिसमे दूसरी बार तगड़ा इजाफा हुआ है।