ताजा खबरे
1632478849685 दिल्ली: कोर्ट में ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत Bikaner Local News Portal दिल्ली
Share This News

Thar पोस्ट, जयपुर। देश की धड़कन दिल्ली में कोर्ट में हुई फायरिंग से खलबली मच गई हैम देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर बड़े गैंगवार से दहल गई है। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में गैंगवार सामने आया है जिसमें गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी की मौत हो गई है। इस गोलीबारी में गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी और उस पर हमला करने आए 2 शूटर सहित तीन लोगों की मौत हो गई। रोहिणी कोर्ट में हुए इस गैंगवार के बाद कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार जिस समय कोर्ट परिसर में फायरिंग हुई उस समय एडिशनल सेशन जज गगनदीप सुनवाई के लिए बैठे हुए थे। आज रोहिणी कोर्ट में जीतेंद्र गोगी की पेशी थी लेकिन पेशी से पहले ही 2 शूटर कोर्ट में पहले मौजूद थे, जब पेशी होती है तो उसके ऊपर फायरिंग होती है, बताया जा रहा है कि गोगी की मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस बल क्योंकि काफी संख्या में था, और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में शूटर पर फायरिंग की है और उनकी भी मृत्यु हो गई है। हालांकि फायरिंग बहुत ज्यादा हुई है और ऐसी आशंका है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है। बता दें कि जीतेंद्र गोगी को 2 साल पहले ही स्पेशल सेल ने गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था। विरोधी गैंग ने जीतेंद्र पर हमला किया है।

वकील के वेश में आये शूटर्स

जिन शूटर्स ने गैंगस्टर जीतेंद्र गोगी पर गोली चलाई है वे दोनों वकील के वेष में कोर्ट परिसर में घुसे थे और जैसे ही गोगी को पेशी के लिए कोर्ट के अंदर दाखिल किया गया, वैसे ही शूटर्स ने उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी, गैंगस्टर पर शूटर्स ने कई राऊंड गोलियां चलाई जिस वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। माना जा रहा है कि जीतेंद्र गोगी की गैंग की विरोधी गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस गैंगवार की वजह से दिल्ली के सभी कोर्ट में खौफ है और पुलिस ने दिल्ली के अधिकतर कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी है।  

शुरुआती जानकारी के अनुसार एक अन्य वकील भी इस फायरिंग में घायल हुए हैं, इसके अलावा एक महिला वकील को भी गोली लगने की खबर है। कोर्ट के अंदर भीड़ होती है, ऐसे में आशंका है कि फायरिंग में कुछ और लोग भी घायल हो सकते हैं।


Share This News