ताजा खबरे
राजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यास
IMG 20211106 221537 बीकानेर में महिला से गैंगरेप करने का मामला Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बीकानेर जिले में महिला से गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । यह मामला बज्जू थाना क्षेत्र का है , मामले के अनुसार दो युवकों ने महिला को कमरे में बंद कर कई दिनों तक सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। मामले की जांच वृत्ताधिकारी वृत कोलायत महावीर प्रसाद करेंगे। आरोप है कि सत्तार खां पुत्र बरियाम खां व यारु खां पुत्र मिरण खां उसे सुनसान जगह पर कमरे में बंद रखा व उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया । इस मामले को लेकर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की । थानाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने पहले भी एक व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया था । अनुसंधान में यह मामला झुठा पाया गया , ऐसे में एफआर लगाकर कोर्ट में चालान पेश किया गया था।


Share This News