ताजा खबरे
IMG 20230328 WA0104 बारहगुवाड़ चौक में गवर मेला 1 और 2 अप्रैल को Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज। बीकानेर में होली के पश्चात कन्याओं की गवर के पश्चात बारहमासा गवर की धुम मच जाती है और इसी में सबसे ज्यादा विख्यात गवर है आलू जी छंगाणी की गवर जिसका मेला बारह गुवाड़ चौक में लगता है।
गवर मेले से पूर्व पूर्ण साज श्रृंगार का कार्य चल रहा है। आलू जी छंगाणी की गवर के पीछे किंवदंती के बारे में उनके वंशज ईश्वरदास छंगाणी बताते कि आलू जी छंगाणी की वंश वृद्धि नही हो रही थी तो वे एक संत के पास गए।।तो उन्होंने उन्हे हाथ से गवर -ईश्वर बना कर उनकी स्थापना कर पूजने को बोला। कहते है उन्होंने जब बनाना शुरू किया तो ऐसी लगन लगी की गणेश प्रतिमा निर्माण के पश्चात ईश्वर,गवर भगवान कृष्ण,गुजरी आदि की प्रतिमाएं बना डाली। कहते है उसका पूर्ण आशीर्वाद मिला और उनकी वंश बेल खूब फैली। तब से ही उन्होंने सभी के दर्शनार्थ रखना शुरू किया,कहते है जिनकी शादी नही होती, बच्चा नही होता वंश वृद्धि नही होती सभी इनके आगे अपनी मन्नत रखते है और वो पूर्ण भी होती है। इस बार मेले की तैयारी व श्रृंगार के बारे में राधेशिवजी छंगाणी ने बताया कि इस बार का श्रृंगार अपने आप में विशिष्ट होगा। मेले के बारे में बतलाते हुवे पंकज आचार्य ने बतलाया कि दिनांक 1 और 2 अप्रैल को मेला बारहगुवाड़ के शिव मंदिर के पास भरेगा।


Share This News