ताजा खबरे
WhatsApp Image 2025 04 10 at 5.59.41 PM 1 माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर ने मनाया गणगौर पर्व Bikaner Local News Portal धर्म
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। श्री माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर अपना वार्षिक उत्सव कार्यक्रम गणगौर पर्व के रूप में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया। महिला समिति संरक्षिका श्रीमती किरण झंवर तथा सरला लोहिया ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि महिला समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम स्थानीय नरसिंह भवन में मनाया गया।

कार्यक्रम का आगाज मां गवरजा की सवारी के साथ प्रारंभ हुआ जो बीके स्कूल से प्रारंभ होकर विभिन्न मोहल्ले से होते हुए कार्यक्रम स्थल नरसिंह भवन पहुंची। इस सवारी में मां गवरजा खुली जीप में विराजमान थी वहीं महिला समिति की सभी सदस्य हैं एक जैसी साड़ियां पहने हुए मां गवरजा के आगे ढोल तथा ताशे की धुन पर नृत्य करते हुए गणगौर के गीत गा रही थी।

प्रमुख गायिका श्रीमती अरुणा ने  सुरीली आवाज में माता का वजन का गणगौर के गीतों के माध्यम से स्वागत किया वही महिलाओं ने घूमर नृत्य प्रस्तुत किया। तत्पश्चात महिला समिति की सभी महिलाओं ने समिति संरक्षिका किरण झंवर तथा सरला लोहिया के सानिध्य में मां गवरजा पूजा करते हुए सदैव की भांति समिति की ओर से खोल भरने की रस्म को निभाया।

महिला समिति अध्यक्ष मंजू दमानी ने कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी श्री राम सिंगी तथा उपस्थित सभी समाज बंधुओ का अपने उद्बोधन द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया। समिति की ओर से संगीत संयोजिका श्रीमती अंजू लोहिया तथा माया चांडक के नेतृत्व में लगभग 80 माहेश्वरी युवक एवं युवतियां के साथ महिला प्रतिभागियों द्वारा तैयार किया गया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

समिति सचिव चंद्रकला कोठारी के अनुसार इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सदस्यों जिसमें पुरुष एवं महिलाएं दोनों शामिल थे उनका समिति की ओर से ग सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में मुख्य रूप से श्रीमती विमला देवी, सुनीता मोहता, सुजीत बिहानी, पवन कुमार राठी, श्रीमती सुषमा बिस्सा, महिला समिति प्रदेश अध्यक्ष निशा झंवर, जिला अध्यक्ष कंचन राठी के साथ  मिस चांदनी दमानी प्रमुख रहे।

समिति कार्यकारिणी सदस्य श्रेया राठी व रेखा लोहिया के अनुसार इस वर्ष भी विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन कार्यक्रम स्थल पर किया गया जिसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त प्रतिभागी जिसमें कृष्णा, त्वरिता कोठारी, इशिता लोहिया, कृतिका बिहानी,वंदना कोठारी तथा सपना बागड़ी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित गया। प्रदेश अध्यक्ष निशा झंवर तथा जिला अध्यक्ष कंचन राठी के मुताबिक आज के संपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए मिस चांदनी दमानी ने समय-समय पर कार्यक्रम के अंतर्गत शानदार शायरियों के द्वारा कार्यक्रम में शानदार समा बांधने का कार्य किया।

कार्यक्रम मीडिया प्रभारी अनुभव बागड़ी ने बताया कि कार्यक्रम के अंत में जहां एक और महिला समिति सचिव चंद्रकला कोठारी ने आगंतुक सभी के लिए आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया वहीं अंत में सभी कलाकारों द्वारा ग्रैंड फिनाले कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया तथा इस अवसर पर श्रीमती अरुणा द्वारा प्रस्तुत गीतों पर वहां उपस्थित सभी महिलाओं ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति करते हुए आनंद प्राप्त किया। गणमान्य समाज बंधुओ में मुख्य रूप से जुगल राठी, मूलचंद राठी, बाबूलाल मोहता, सुजीत बिहानी, पवन कुमार राठी, प्रमोद दमानी, मनमोहन लोहिया, राजेश मोहता, शशि मोहता, ओमप्रकाश करनानी, गोपी किशन पेड़ीवाल, इंद्र कुमार चांडक, सुनील सारडा, श्याम सुंदर चांडक आदि अनेक माहेश्वरी समाज के  गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
     


Share This News