Thar पोस्ट, न्यूज। कोरोना महामारी के 2 वर्ष बाद आज जूनागढ़ की जनाना ड्योढ़ी से गणगौर की शाही सवारी निकली। गणगौर की शाही सवारी के दर्शन लाभ के लिए लोग पहुंचे। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गणगौर की पूजा अर्चना की गई। बैंड की धुनों के साथ शाही सवारी निकली। गणगौर की शाही सवारी में सुरक्षा के खास इंतज़ाम रहे। बीकानेर गणगौर समारोह समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सबसे आगे चल रहे ऊंटों के पीछे रथ व पालकी थे तथा बीच में गणगौर माता की सवारी।यहां से गणगौर की सवारी चौतीना कुआं स्थित गणगौर पार्क पहुंची जहां पानी पिलाने की रस्म अदा की गई। शाही सवारी में बड़ी संख्या में सभी समाज के लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर जूनागढ़ के बाहर भरे गणगौर का मेले के लिए दोपहर से ही खिलौने सहित अन्य ़सामानों की अस्थाई दुकानें लगनी शुरू हो गई थी। शाम को गणगौर की सवारी के समय बड़ी संख्या में शहरवासी जूनागढ़ के पास पहुंचे तथा गणगौर माता के दर्शन किए। मेले में बच्चों का विशेष उत्साह रहा। कोरोना के कारण पहले मेले पर रोक थी।