ताजा खबरे
IMG 20210927 WA0159 बिटिया रानी बड़ी सयानी अभियान शुरू Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, बीकानेर। बिटिया रानी बड़ी सयानी तेरापंथ युवक परिषद् गंगाशहर के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल का सार्थक अभियान *बिटिया रानी बड़ी सयानी* का आगाज महावीर चौक गंगाशहर में किया गया। किशोर मण्डल संयोजक कुलदीप छाजेड़ ने कहा कि सर्वप्रथम बैनर का विमोचन भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन छाजेड़, जैन महासभा अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़, सभा अध्यक्ष अमर चन्द सोनी और तेयुप अध्यक्ष विजेन्द्र छाजेड़ द्वारा किया गया। इस अभियान के तहत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की राजस्थान प्रमुख ब्रांड एंबेसडर मीना आसोपा ने सभी को संकल्प दिलवाए साथ ही एक सुझाव फॉर्म सभी को वितरित किया गया जिसमें सभी ने अपने विचार व्यक्त किये। सुमन छाजेड़, भव्य संचेती, जैन लूणकरण छाजेड़, गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान जी, संजू लालाणी व आकांक्षा ने अपनी-अपनी अभिव्यक्ति की प्रस्तुति दी। किशोर मण्डल सहसंयोजक दीपेश बैद ने कहा कि इस अवसर पर अभातेयुप साथी पीयूष लूणिया व पवन छाजेड़, पुरानी लाइन ओसवाल पंचायती अध्यक्ष बच्छराज नाहटा, बजरंग बोथरा, ललित राखेचा, देवेन्द्र डागा, भरत गोलछा, चंचल चोपड़ा, धनपत भंसाली,रौनक चौरड़िया, आदि सदस्य की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शानदार संचालन गुनीत आंचलिया द्वारा किया गया। किशोर साथियों ने सारी व्यवस्थाओं को सुचारु रुप से संपादित किया। तेयुप और किशोर मंडल गंगाशहर का यही सपना है की वो हर बेटी के सपने को साकार कर सके। सभी से निवेदन है कि इस अभियान से जुड़े और इसमें सक्रियता से योगदान दे ।

कोरोना की रिपोर्ट – आज कुल सेम्पल- 106
पॉजिटिव- 00
रीकवर-. 00
कुल एक्टिव केस- 8
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 08
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
00 माइक्रो कंटेनमेंट

IMG 20210927 WA0163 बिटिया रानी बड़ी सयानी अभियान शुरू Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News