ताजा खबरे
16 40 56 IMG 20201020 WA0006 गंगाशहर में फायरिंग का मामला, बीजेपी ने सौंपा ज्ञापन Bikaner Local News Portal जयपुर, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। बीकानेर के उपनगर गंगाशहर थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी शहर जिला महामंत्री मोहन सुराणा के भाई किरण सुराणा के घर पर रात्रि 1:00 बजे सुनियोजित रूप से की गई फायरिंग, पत्थरबाजी एवं घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाने की घटना को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रमोद एवं जिला अधीक्षक प्रह्लाद कृष्णिया को ज्ञापन देकर गोलीबारी तोड़फोड़, एवं आगजनी में लिप्त असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग की। ज्ञापन में पुलिस को बताया गया कि जिस प्रकार गंगाशहर की घटना को अंजाम दिया गया है वह सीधा-सीधा पुलिस विभाग के लिए एक चुनौती है दुस्साहस भरी वारदात से ना सिर्फ गंगाशहर जैसे शांत रिहायशी क्षेत्र में दहशत का वातावरण बना है। बल्कि आम जन में समय में डर और भय भी व्याप्त हुआ है।भारतीय जनता पार्टी शिष्टमंडल ने ज्ञापन देकर पुलिस प्रशासन से मांग की कि ऐसे अपराधिक तत्वों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का कार्य शीघ्रता से करें जिससे कि आमजन में विश्वास का वातावरण कायम किया जा सके। इस अवसर पर उपस्थित मोहन सुराणा ने संपूर्ण घटनाक्रम को विस्तार से बताते हुए पुलिस प्रशासन से सम्पूर्ण क्षेत्र में सुरक्षा की मांग की। पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि आगामी नवरात्रा, दशहरा, धनतेरस जैसे महत्वपूर्ण त्योहारों को देखते हुए शहर भर में हथियार बन्द कर्मी तैनात करने चाहिए। जिससे कि तत्परता से कारवाही की जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस का भय अपराधियो पर से उठ चुका हैं।आम जन का शहर भर में आत्मविश्वास बढ़ाने की जरूरत है। अवसर पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला मंत्री एडवोकेट असद रजा भाटी पार्षद संजय गुप्ता, हिमांशु शर्मा विमल पारीक आदि कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। 


Share This News