Thar पोस्ट न्यूज़। बीकानेर। साधुमार्गी जैन संघ के आचार्यश्री नानेश (नानालालजी ) म.सा. के जन्म शताब्दी के उपलक्ष में शनिवार को गंगाशहर में पुराने बस स्टेण्ड के पास स्थित आचार्यश्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय (जेठमल डागा स्मृृति भवन ) के द्वितीय तल में सुन्दर देवी चंपालाल डागा रोटरी डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण नवंकार महामंत्र के साथ हुआ।
सेंटर का निर्माण सेठ शेरमल फतेहचंद डागा ट्रस्ट ने किया है इसका संचालन रोटरी सर्विस ट्रस्ट रोटरी क्लब, बीकानेर की ओर से किया जाएगा। अत्याधुनिक छह डायलिसिस मशीनों से शुरू इस सेंटर में रियायती दरों पर डायलिसिस किया जाएगा एवं समिति द्वारा चयनित अभावग्रस्त व्यक्तियों का निःशुल्क डायलिसिस किया जाएगा।
उद््घाटन समारोह में देश के नामी उद्योगपति, दिल्ली के महेन्द्र नाहटा ने कहा कि जन मानस की भलाई के लिए स्थापित डायलिसिस सेंटर नगर ही नहीं संभाग के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा में उपयोगी होगा। मानवीयता व भलाई के इस नेक कार्य में समाज के सेवाभावी व अपरिग्रह का सिद्धान्त मानने वालों का सहयोग आवश्यक है। प्रधान अतिथि रोटरी इंटरनेशनल के निदेशक, पुणे के डाॅ. महेश कोटबागी ने कहा कि डागा परिवार का यह परोपकारी कार्य समाज में संजीवनी देने जैसा उपयोगी है। उन्होंने सुझाव दिया के उत्तम स्वास्थ्य के लिए नमक, चीनी व तेल का उपयोग कम करें तथा नियमित व्यायाम करें। डायलिस संेंटर में आने वाले रोगियों के चिकित्सकीय इलाज के साथ मानसिक रूप् से दृृढ़ बनाने के लिए साहित्य, संगीत आदि की सुविधा प्रदान की जाए।
विशिष्ट अतिथि अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष बैंगलुर के रिद्धकरण सिपानी ने कहा कि डागा व सिपानी परिवार के सहयोग से किदवई में 800 बैंड का अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से पूर्ण कैंसर रिसर्च एवं अनुसंधान केन्द्र का निर्माण कार्य अंतिम सौपान पर है। उन्होंने कहा कि जनहित के कार्यों की खर्च पूंजी का ही लाभ साथ चलता है। नेत्र चिकित्सालय के बाद डायलिसिस सेंटर के आरंभ होने से आने वाली पीढ़ी भी मानवीय सेवा कार्यों में प्रेरणा लेंगी तथा पीड़ित मानव की सेवा में आगे आएंगी।
विशिष्ट अतिथि रोटरी गर्वनर जोधपुर के संजय मालवीय ने दुष्यंत की कविता के अंश ’’ पीर हो गई है पराई अब तो पिगलनी चाहिए’’ सुनाते हुए कहा कि डागा परिवार ने पुण्यशाली कार्य कर रोटरी के उद््श्यों व मंशा और सेवा कार्यों को दृृढ़ किया है। दूसरें के जीवन दान के लिए निष्काम भाव से चिकित्सा सेवा करना अनुकरणीय व वंदनीय है।
मुंबई के उद्योगपति व समाज सेवी हरिसिंह रांका ने पूर्व में डायलिसिस मशीनों का विधिवत उद््घाटन किया। उन्होंने कहा कि खुद के लिए जीए तो क्या जीए,जरूरत मंद लोगों की सेवा करते हुए जीना ही वास्तविक जीना है। डायलिसस सेंटर का बीकानेर में संचालन डागा परिवार के समर्पण, सेवा व कर्मशीलता का प्रतीक है। उन्होंने अपनी ओर से 500 लोगों के निःशुल्क डायलिसस करने में आर्थिक सहयोग की घोषणा की ।
समाज सेवी व उद्योगपति शांति लाल सांड ने कहा कि डागा परिवार बीकानेर में शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में इतिहास रचने अनूठा कार्य कर रहे हैं। नेत्र चिकित्सा के साथ डायलिसिस की सुविधा मानवीयता की सच्ची सेवा होगी।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए कोलकाता के उद्योगपति व सरदार मल कांकरिया ने कहा कि भगवान महावीर ने कहा था कि जो निष्काम भाव से दीन दुखियों की सेवा करता है उससे मेरी पूजा व प्रार्थना स्वतः ही हो जाती है। उन्होंने कहा कि किडनी की बीमारी से पीड़ित कई लोगों के जेवरात व मकान आदि रोगी के ईलाज में बिक जाते है। डायलिसिस सेंटर में न्यूनतम खर्च पर जरूरत मंद को बेहतर चिकित्सा सुविधा सुलभ करवाने का ध्येय रखकर सेवा कार्य करें। विशिष्ट अतिथि बन्नेचंद मालू ने कहा कि दूसरों के हित व परोपकारी कार्य करने वाले ही संसारिक आयुष्य पूर्ण करने के बाद भी हमेशा याद किए जाते हैं।
अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी जैन संघ के पूर्व अध्यक्ष और श्रमणोपासक के संपादक और सेठ शेरमल फतेहचंद डागा ट्रस्ट के प्रमुख, समाज सेवी चंपालाल डागा ने अतिथियों का परिचय देते हुए स्वागत किया। उन्होंने अपने परिवार की ओर से किए जा रहे शिक्षा चिकित्सा कार्यों की विस्तृृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय धनराज डागा की स्मृृति में 51 लाख रुपए के जनहित के कार्य करवाएं जाएंगे, 751 लोगों की निःशुल्क डायलिसिस सुविधा सुलभ करवाई जाएगी तथा जैन समाज के बंधुओं को नाममात्र राशि या निःशुल्क भोजन उपलब्ध करवाने की योजना पर कार्य किया जाएगा।
पूर्व रोटरी गवर्नर डाॅ.अरुण प्रकाश गुप्ता ने नेत्र चिकित्सालय व डायलिसिस सेंटर के उपचार व सेवा कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेत्र चिकित्सालय में पिछले 6 वर्षों में 82 हजार रोगियों के नेत्र चिकित्सा की जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया। अस्पताल में 2600 लोगों की निःशुल्क सर्जरी की गई। कोठारी अस्पताल के महानिदेशक व रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश आचार्य, नोखा के समाजसेवी बाबूलाल उर्फ केशरीचंद गोलछा ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी किशोर सिंह राजपुरोहित व हेमंत सिंघी ने दी।
अतिथि के रूप् में ये भी थे उपस्थित- नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर, उप महापौर राजेन्द्र पंवार, पूर्व विधायक कन्हैयालाल झंवर, फरीदाबाद के उद्योगपति व कला प्रेमी टोडरमल लालानी, भंवर लाल डागा, श्री ंिचंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के अध्यक्ष निर्मल धारीवाल, एयर पोर्ट नाल के अधिकारी जोरावर सिंह, ई.पी.एस.राजा बांठिया व जैन समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।
साफा व अर्पणा से किया सम्मान
अतिथियों का सेठ शेरमल फतेहचंद डागा ट्रस्ट के ट्रष्टी चंपालाल डागा, जयचंद लाल डागा, कमल चंद डागा, विमल चंद डागा, धीरज डागा, अनिल डागा,अवि, नरेश चोरडिया, विकास नवीन, अरुण, पारस, रेखादेवी, अशोक, मुकेश डागा, रोटेरियन डाॅ.अरुण गुप्ता, राजेशचूरा, अनिल माहेश्वरी, मन मोहन कल्याणी, सुनील सारड़ा, रोटरी क्लब के अध्यक्ष दिनेश आचार्य, सचिव प्रवीण गुप्ता, जगदीश कोठारी, विजय हर्ष आदि ने साफा व अर्पणा से सम्मान किया।
रोटरी का मेजर डाॅलर 2 सम्मान
वयोवृृद्ध रोटेरियन, समाज सेवी चंपालाल डागा, जयचंद लाल डागा, कमल चंद, विमल चंद डागा, धीरज व अनिल डागा को रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर पुणे के डाॅ.महेश कोटबागी, रोटरी गर्वनर जोधपुर के संजय मालवीय ने बैज लगाकर मेजर डाॅलर 2 से सम्मानित किया।