ताजा खबरे
IMG 20211106 100016 20 बलात्कार: राजस्थान में मूक बधिर के साथ गैंग रेप, दरिंदगी की हद पार Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट, अलवर/जयपुर। दरिंदों ने सभी हदें पार कर दी। एक बेजुबान नाबालिग के साथ गैंगरेप कर अलवर में फ्लाईओवर पर फेंक दिया। हैवानों ने नाबालिग मूक बधिर के साथ गैंगरेप किया। वहशी यहीं रुके। उन्होंने बच्ची को किसी नुकीली चीज से मारा और जख्मी कर दिया। मूक बधिर होने की वजह से मासूम चिल्ला भी नहीं सकी। आरोपी उसे गाड़ी में लेकर घूमते रहे, लेकिन खून बंद नहीं होने पर एक फ्लाईओवर पर छोड़कर भाग गए।
पीड़िता तिजारा पुलिया पर करीब एक घंटे पड़ी रही। 2 फीट सड़क खून से लाल हो गई। खून से लथपथ नाबालिग को कुछ राहगीरों ने देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। रात करीब 9 बजे जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉ के.के. मीणा ने नाबालिग को अर्द्धमूर्छित हालत में देखा थापीड़ित कुछ बोल नहीं पा रही थी
डॉ केके मीणा ने बताया कि नाबालिग को शुरुआत में देखकर लगा कि वह मानसिक रूप से कमजोर हो सकती है। लेकिन वह कुछ बोल नहीं पा रही थी। थोड़ी बहुत मुंह से आवाज करती, लेकिन बोल नहीं पा रही थी। तब लगा कि यह मूक बधिर है। फिर रात करीब 11 बजे नाबालिग के मां व मामा अस्पताल आ गए। तब पता लगा नाबालिग की उम्र करीब 16 साल है। मूक बधिर है। जो मंगलवार शाम करीब 4 बजे घर से निकल गई थी। उसके बाद पता नहीं चला कि किसी के साथ आई या उसका अपहरण करके लाया गया।
काफी जख्मी है पीड़िता
डॉ केके मीणा ने बताया कि नाबालिग का बहुत अधिक खून बह चुका था। असल में उसके प्राइवेट पार्ट में काफी बड़ा कट लगा हुआ था। किसी नुकीली चीज से ये जख्म किया गया। इसी कारण उसका काफी खून बह गया है।
डॉक्टरों ने जयपुर रेफर किया
अलवर के अस्पताल में बालिका को 2 यूनिट खून चढ़ाया गया। इसके बाद एक यूनिट एक्स्ट्रा खून के साथ नाबालिग को अलवर से जयपुर भेजा गया। जयपुर में डीएसपी अंजू जोरवाल सहित स्टाफ लेकर गया। वहां जेके लॉन अस्पताल में नाबालिग का इलाज चल रहा है। दोपहर करीब 12 बजे नाबालिग का ऑपरेशन चल रहा था। असल में ऑपरेशन की जरूरत भी इसलिए पड़ी कि नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में नुकीली वस्तु डाली गई थी। जिससे काफी बड़ा कट लगा हुआ था।
सरकार से साढ़े 3 लाख की सहायता
नाबालिग के परिवार को सरकार से करीब साढे 3 लाख रुपए की सहायता देने की कलेक्टर ने मंजूर की है। इसके अलावा अलवर ग्रामीण के विधायक व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जूली नाबालिग के परिवार से मिले हैं। पूरी मदद का आश्वासन दिया है। असल में अलवर ग्रामीण क्षेत्र की यह घटना है।

चिकित्सा मंत्री घायल बालिका से मिलने पहुंचे जेके लोन अस्पताल

जयपुर। चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने बुधवार को जेके लोन अस्पताल जाकर अलवर की एक घटना में गंभीर रूप से घायल बालिका से मिले और परिजनों से दुर्घटना के बारे में जानकारी ली।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अस्पताल प्रशासन बालिका की पूरी देखरेख कर रहा है और बालिका खतरे से बाहर है। उन्होंने बालिका का संपूर्ण उपचार निशुल्क करने और परिजनों के रहने व खाने पीने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस दौरान जेके लोन अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के संबंध में तैयारियों की जानकारी ली और अस्पताल प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

श्री मीणा ने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जेके लोन अस्पताल में सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अस्पताल में वर्तमान में 246 निकू, 110 पीकू व 110 आईसीयू बेड उपलब्ध है।

श्री मीणा ने इस दौरान ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में वर्तमान में दो लिक्विड व एक ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट चालू है, जिससे प्रतिदिन 2 हजार से ज्यादा सिलेंडर भरे जा सकते हैं। साथ ही 225 से ज्यादा सिलेंडर ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट से मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि जेके लोन अस्पताल में 150 से ज्यादा वेंटीलेटर्स भी है। उन्होंने कहा कि 774 बेड की क्षमता वाला अस्पताल कोरोना की लहर से बचाव करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

चिकित्सा मंत्री ने निरीक्षण के दौरान नीकू व पीकू में उपचार करा रहे परिजनों से भी कुशल क्षेम पूछी। किसी परिजन द्वारा इको डीटी की सुविधा ना होने का जिक्र किया। चिकित्सा मंत्री ने तुरंत प्राचार्य और अधीक्षक को बुलाकर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अन्य परिजनों से भी चिकित्सा सुविधाओं के बारे में पूछा जिस पर परिजनों से संतोषप्रद जवाब दिया।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख शासन सचिव श्री वैभव गालरिया, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर भंडारी, जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक श्री अरविंद शुक्ला सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित रहे।


Share This News