ताजा खबरे
IMG 20250527 111414 1 महिला ने लगाया सामूहिक दुष्कर्म मारपीट का आरोप, शादी में आई थी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जिले के मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र में एक महिला ने शादी समारोह में शामिल होने के दौरान झांसे में लेकर सामूहिक दुष्कर्म और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांच पुरुषों और तीन महिलाओं के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस को पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले वह अपने रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गई थी, जहां पांचू निवासी एक युवक से उसकी मुलाकात हुई। आरोपी युवक ने उसे भरोसे में लेकर पांचू बुलाया। वहां पहुंचने पर आरोपी और उसके साथियों ने महिला के साथ जबरदस्ती की और उसके साथ मारपीट भी की।

पीड़िता का आरोप है कि घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। आरोपियों ने उसके गहने भी छीन लिए और फिर उसे बीकानेर ले आए। कुछ समय बाद आरोपी ने गहने लौटाने के बहाने उसे दोबारा बुलाया और इस बार जबरन जोधपुर ले गया। जोधपुर में पीड़िता को कई दिनों तक एक स्थान पर बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान उसे नशे की गोलियां और इंजेक्शन देकर बार-बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी बारी-बारी से उसका शारीरिक शोषण करते रहे।

महिला ने बताया चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और परिजनों को सारी आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन उसे लेकर मुक्ताप्रसाद थाना पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने IPC की संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में शामिल सभी आरोपियों की पृष्ठभूमि और भूमिका की जांच की जा रही है।

पुलिस का बयान

मुक्ताप्रसाद थाना अधिकारी ने बताया कि मामला बेहद गंभीर है। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और उसके बयान दर्ज कर लिए गए हैं। आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।


Share This News