ताजा खबरे
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सोनी ने किया निश्चेतन विभाग में डॉक्टर्स चेम्बर्स का उद्घाटनदलित के बाल काटने से मना करने वाला नाई दुकानदार व एक अन्य युवक गिरफ्तारआसाराम जोधपुर पहुंचा, 31 मार्च तक जमानतखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा व विधायक व्यास होली के राम राम पर लोगों से मिलेअज्ञात वाहन की टक्कर से एक की मौतअनूठी परम्परा: धधकती होलिका अग्नि में कूदा, मथुरा होली की परंपराइस्कॉन : बीकानेर में गौर पूर्णिमा महोत्सव में फूलों की होलीहोली पर 5 विदेशी सैलानियों को भांग चढ़ी, अस्पताल में रहे भर्तीमौसम में बदलाव, जयपुर में ओलावृष्टि, विभाग ने कही यह बातदेश-विदेश की खास खबरों पर एक नज़र, युद्ध पर ट्रम्प ने कही यह बात
IMG 20230927 WA0150 नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट, न्यूज बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के काॅमर्स एण्ड मैनेजमेंट विभाग में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ॰ मेघना शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्ववविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित थे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार छंगाणी थे। विभाग के समन्वयक मानकेशव सैनी रहे।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. दीक्षित ने कहा कि काॅमर्स एवं मैनेजमेंट विभाग के छात्रों में वो क्षमता होती है कि वो किसी वस्तु को ब्राण्ड बनाकर उसें बाजार में श्रेश्ठता से प्रस्तुत कर देते हे। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने विषय के प्रति गहनता से अधययन करते हुए अपने कॅरिअर में सफलता अर्जित करनी चाहिए। विभागाध्यक्ष प्रो.छंगाणी ने कहा कि विषय में महारत हासिल करने के साथ व्यावहारिक ज्ञान को अपने जीवन में लागू करना चाहिए।
व्याख्याता डाॅ. अशोक व्यास, डाॅ. भारती सांखला ने भी अपने विचार रखे। फ्रेशर पार्टी में सेमेस्टर प्रथम के छात्र केशव साध मिस्टर फ्रेशर तथा शालू तंवर को मिस फ्रेशर घोषित किया गया वहीं बेस्ट परफोरमर्स मूलचंद सुथार व मोनिका सोनी बने। समारोह को सफल बनाने में इशिका बिहाणी, चंचल शर्मा, गोविन्द,मुकुन्द, तारा, एकता, वैशाली ने अपना विशेष योगदान दिया।

IMG 20230927 WA0151 नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर्स पार्टी Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

Share This News