ताजा खबरे
जिला कलेक्टर के निर्देश पर ओवरलोडेड ट्रक किया जब्त, मंत्री गोदारा ने दी ये सौगातें अन्य खबरें भीद्वारकाधीश लैब एंड ब्लड कलेक्शन सेंटर की पहली वर्षगांठ पर निःशुल्क शिविरअनियमितताएं पाए जाने पर 10 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबितराजकीय कन्या महाविद्यालय, मुरलीधर व्यास नगर बीकानेर में कर्त्तव्य-बोध कार्यक्रमयुवती के अपहरण का सच आया सामने, प्रेमी के साथ शादी रचाईभारत में हवाई टैक्सी में होगा सफर ! एक बार चार्ज होने पर ये 450 किमी की दूरी तय करेगी टैक्सीपाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंप
IMG 20230620 124338 इस देश का राष्ट्रपति दारू के नशे में हो जाता है टल्ली ! आलोचना का शिकार Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट। शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर टल्ली होने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों की आलोचना हो रही है। रग्बी खिलाड़ियों के एक कार्यक्रम में दारू पीकर टल्ली हो गए। उन्हें फ्रांस के लोगों ने पब्लिक के बीच शराब सेवन करते और टल्ली होते देखा गया। मैक्रों की जमकर आलोचना शुरू हो गई है। आरोप है कि उन्होंने टूलूज़ रग्बी खिलाड़ियों के साथ स्टेड डी फ्रांस में शीर्ष 14 चैम्पियनशिप फाइनल जीत के जश्न में शामिल होने के बाद यह कृत्य किया। उनके दारू पीने की घटना को नशे का प्रचार करने से जोड़ा जा रहा है। नशे के प्रचारक तक फ्रांसीसी राष्ट्रपति की इसके लिए आलोचना कर रहे हैं।

संडे टेलीग्राफ और एएफपी के अनुसार फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सप्ताहांत में घरेलू लीग खिताब जीतने के बाद टूलूज़ के रग्बी खिलाड़ियों के साथ बीयर की एक बोतल को खोला और उसे सार्वजनिक तौर पर पी लिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में प्रसारिरत हो रहा है। इसके बाद उनपर शराब का प्रचार करने और उसे पीने के लिए दूसरों को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।


Share This News