


Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन बीकानेर के द्वारा आज कैंसर हॉस्पिटल पीबीएम के सामने स्थित रैन बसेरा में सेनेटरी पैड का निशुल्क वितरण किया गया एवं महिलाओं को शारीरिक साफ- सफाई के महत्व के बारे में अवगत करवाया गया।



उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल महिला संगठन द्वारा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए एक सराहनीय पहल के अंतर्गत महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए। यह कार्यक्रम संगठन की उपाध्यक्षा सुषमा यादव के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वच्छता और मासिक धर्म स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था।
आज पैडवितरण कार्यक्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष सुषमा यादव सचिव रेणु कुमारी महिला समिति की सदस्य डॉक्टर आशु मलिक, नीलम, पुष्पा शर्मा, पुष्पा , मोनिका आदि मौजूद रहे ।




