ताजा खबरे
लेखकीय मन की परिपक्वता को दर्शाते हैं ‘अनहदनाद’ के गीत: डॉ. गुप्त  **कवि चौपालवार्षिकोत्सव में होली उत्सव नृत्य नाटिका व अन्य आयोजनजयनारायण व्यास कॉलोनी में लगाया शिविरबीकानेर में 21वां दीक्षांत समारोह सोमवार 24 फरवरी कोतीन छात्राओं की मौत का मामला, नोखा से बीकानेर तक ग्रामीणों का पैदल मार्चसात दिन में हटानी होंगी दुकानें, बीकानेर विकास प्राधिकरण ने दिया नोटिसपूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी देश की अमूल्य धरोहर – स्वामी सुमेधानंदपदमश्री अली-गनी का अभिनंदनबीकानेर के बड़े हिस्से में बिजली बंद रहेगी, दिनभर बाधितविधायक श्री जेठानंद व्यास ने बीकानेर में आयुष शिक्षा निदेशालय स्थापित करने की रखी मांग
IMG 20231123 090506 78 निःशुल्क न्यूरोथैरेपी शिविर 22 को  ** डॉ वर्मा सम्मानित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर।श्री दरियादेव टैम्पल ट्रस्ट द्वारा बीकानेर में 22 सितम्बर को निःशुल्क न्यूरोथैरेपी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। न्यूरोथेरेपिस्ट नकुल सिंह राठौड़ ने बताया कि इस थैरेपी से बड़ी से बड़ी बिमारी को बिना किसी दवा के भी ठीक किया जा सकता है। इस थैरेपी से घुटना दर्द, जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, माइग्रेन, शूगर, सरवाईकल दर्द, विटामिन की कमी, पैरालाईसिस, बवासीर, पेट की बिमारियाँ, साईटिका दर्द, महिलाओं सम्बन्धित रोग, हारमोन्स की गड़बड़ियां, स्लिप डिस्क इत्यादि बिमारीयों का न्यूरोथैरेपी द्वारा सफल ईलाज किया जा सकता है।

इसके अलावा मंद बुद्धि वाले बच्चे, तुतलाने एवं हकलाने मेंं न्यूरोथैरेपी से ईलाज एक वरदान के रूप् में साबित हुआ है। इस निःशुल्क का आयोजन दिनांक 22 सितम्बर 2024 को प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक दरिदेव टैम्पल ट्रस्ट, सत्यनारायण जी मन्दिर, फड़ बाजार में किया जायेगा।

राष्ट्रीय स्तर पर मिला शिक्षक सम्मान


इन्नोवेटिव इंडिया ब्रेन स्कूल की ओर से जयपुर में हाल ही में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में  राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम रखा गया जिसमें पूरे भारत के लगभग सभी राज्यों के 300 शहरों के शिक्षक प्रिंसिपल के साथ शैक्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ।

IMG 20240918 183347 निःशुल्क न्यूरोथैरेपी शिविर 22 को  ** डॉ वर्मा सम्मानित Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट

अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक व प्रिंसिपल का सम्मान कार्यक्रम भी रखा गया जिसके अंतर्गत आगरा से डायरेक्टर समाजसेविका प्रधानाध्यापिका हाइटेक इंस्टीट्यूट लिटिल चैंप स्कूल से डॉक्टर रेशमा वर्मा का ब्रेन स्कूल की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर डायरेक्टर जयेश भट्ट तथा प्रबंधन क्षितिज जैन द्वारा प्रतीक चिन्ह सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया कार्यक्रम में 50 से अधिक स्कूल के शिक्षक ब प्रिंसिपल शामिल हुए जिनके साथ कार्यक्रम आयोजित करने का मकसद साइंस मेमोरी लर्निंग ईजी लर्निंग प्रैक्टिकल या एक्टिविटी या खेल खेल के साथ किस तरह से बच्चों की शिक्षा सरल बनाई जाए या बच्चों को उत्साहित किया जाए ।


Share This News