Tp न्यूज। ह्यूमन राइट्स इंटरनेशनल फेडरेशन द्वारा देशभर के बच्चों के लिए ज्ञानंदा ऑनलाइन कक्षाएं प्रारंभ की जा रही है|
संस्थान की स्टेट डायरेक्टर डॉ. अर्पिता गुप्ता ने बताया इन कक्षाओं का मुख्य उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता, क्रियात्मकता, गुणवत्ता, ज्ञान में इजाफा करना तथा महामारी के समय में बच्चों के समय का सही सदुपयोग करवाना है। इसमें बच्चों को क्राफ्ट, गणित,अंग्रेजी, कुकिंग, नृत्य, लेखनी, योगा इत्यादि के साथ साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट से संबंधित कक्षाएं भी ली जाएंगी।
यह कक्षाएं 1 से 31 अक्टूबर तक चलेगी, जिसमें 5 से 15 वर्ष तक के छात्र-छात्राएं शामिल हो सकते हैं |
डॉ गुप्ता ने बताया अनुभवी शिक्षकों ईशा भारद्वाज,शैली दुग्गल,गीता चुग,उर्वशी गुप्ता, रितु गोम्बर, गरिमा सिंह, रीना प्रजापत, स्मिता अग्रवाल,नेहा वासवानी, प्रियंका सिंह,पारुल सिंह ,सिद्धेश्वरी कुमारी, रंजन सिंह इत्यादि द्वारा कक्षाएं ली जाएंगी|
नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए बच्चे का नाम उम्र कक्षा इस नंबर पर व्हाट्सएप करें 8946940980.
कक्षाओं के आयोजन कराने मे कमल कुमार शर्मा, रमेश सियोता, हसन खान, गुलाब सोनी, सुधा आचार्य, सुरेंद्र जोशी, सचिन जैन, सुभाष विश्नोई, सौरभ बंसल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।