Thar पोस्ट, राजस्थान। इन दिनों दुनिया मे एक शानदार आफर सबको लुभा रहा है। बात यहाँऑस्ट्रेलिया के ग्रामीण इलाके क्विल्पी की। इसकी आबादी करीब 600 है, जो पिछले कई सालों से नहीं बढ़ी है। इससे परेशान अब क्विल्पी के मेयर जस्टिन हैंकॉक ने इस इलाके की आबादी बढ़ाने की ठानी है। उन्होंने एक ऑफर रखा है। इसके तहत यहां बसने वालों को मुफ्त में जमीन दी जाएगी। साथ ही 12,500 डॉलर (करीब 9.40 लाख रुपए) भी दिए जाएंगे, ताकि लोग घर बना सकें। ऑस्ट्रेलियाई मेयर का यह ऑफर हॉन्गकॉन्ग और भारतीयों को रास आ रहा है। हैंकॉक ने बताया कि अब तक इन दोनों देशों से 250 से ज्यादा लोगों ने बसने की इच्छा जताई है। हॉन्गकॉन्ग के कुछ लोग तो यहां बसने भी आ गए हैं। क्विल्पी पहुंचे टॉम हेनेसी बताते हैं कि हॉन्गकॉन्ग में 350 स्क्वायर फीट में बने नैनो फ्लैट की कीमत करीब 13 करोड़ रुपए है। जिसे ले पाना सबके बस की बात नहीं। इन सबके बीच ऑस्ट्रेलिया में बसना एक अच्छा मौका है।