ताजा खबरे
पाकिस्तान से राजस्थान पहुंचे विवाह के लिए, युवतियों को वहां नहीं मिल रहे है हमसफरदेश-दुनिया की खास खबरेंबीकानेर के भाजपा नेता को मातृ शोकबीकानेर की इस कलाकार के अपहरण से हड़कंपबिजली बंद रहेगीअश्लीलता फैलाने वाले मामले में शिक्षिका व शिक्षक बर्खास्त, शिक्षा विभाग की कार्रवाईबाइक रैली बुधवार को ** मंत्री गोदारा बुधवार को विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, शिलान्यासपुलिस अधीक्षक से वार्ता कर नोखा विधायक व अन्य ने सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांगवार्ड संख्या और परिसीमांकन के संबंध में नवीन कार्यक्रम जारीज्योतिषाचार्य किराडू का अभिनंदन * बीकानेर में माली सैनी समाज गौरव अवार्ड आयोजन 26 जनवरी को
IMG 20241023 101608 57 महिला के साथ धोखाधड़ी, एटीएम बदलकर 16 हज़ार का चूना लगाया Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर में एटीएम कार्ड बदलकर मौसी के साथ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। मौसी जी से मदद के बहाने छल किया गया। बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में मदद के बहाने से खाते से पैसे निकाल लिए। जब पैसे निकलने का मैसेज आया तो पता चला। इसको लेकर गांव सत्तासर निवासी किशन पुत्र गजानंद सोनी ने पुलिस को परिवादी दिया है। जिसमें बताया गया है कि उसने 12 नवंबर को एटीएम अपनी मौसी को दिया। उसी दिन दोपहर 2 बजे उसकी मौसी घास मंडी स्थित एटीएम पहुंची तो उनके पीछे एक लड़का भी एटीएम में घुस गया। मौसी ने 5000 हजार रूपए निकाल लिए। जैसे ही वह एटीएम निकालने लगी तो लड़के ने मदद करने के बहाने होशियारी से वो एटीएम अपने पास रख लिया और एक नकली एटीएम उनको थमा दिया। आरोपी ने महिला द्वारा रूपए निकालने के दौरान पिन नबंर भी देख लिए थे। कुछ देर बार परिवादी के एटीएम से दो बार मे 16 हजार 500 रूपए निकाल लिए। जिसका मैसेज आने पर उसने मौसी से पूछा तो उन्होंने बताया कि वे 5 हजार रूपए निकाल कर घर आ गई है। जिस पर वह मौके पर पहुंचा व मौसी के पास से एटीएम लेकर देखा तो कार्ड दूसरा व नकली पाया। तब उसे धोखाधड़ी होने का पता चला। पुलिस ने परिवाद पर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने आसपास के सीसीटीवी भी खंगाले है। ऐसे में आमजन से अनुरोध है कि एटीएम में पैसे निकालते समय सावधान रहें अन्यथ आप भी इसका शिकार हो सकते हैं।


Share This News