ताजा खबरे
खास खबर : एक नज़र- Headlinesबीकानेर : सड़क हादसे में दो की मौतबीकानेर में शुक्रवार को करीब 4 घंटे बिजली बंद रहेगी, परकोटे के भी इलाके शामिलविधायक व्यास ने शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र, जस्सूसर गेट स्कूल को एकीकरण से मुक्त रखेंखाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकतभाजपा बीकानेर की संविधान गौरव अभियान पर संगोष्ठी बाबा साहब अमर रहे नारे के साथ निकाला पैदल मार्चराष्ट्र और समाज के निर्माण के लिए हो विद्यार्थियों का अध्ययन: विधायक व्यासएमजीएसयू में नेताजी सुभाष चंद्र बोस उद्यान का हुआ शिलान्यासबीकानेर: युवती की फर्जी आईडी बनाकर फोटो की वायरलहेरिटेज लुक में बीकानेर स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण, मुसाफिरों को बेहतर सुविधाएं
IMG 20220726 123123 11 युवती से 17 लाख रुपये ठगे, विदेश भेजने के आरोप में गिरफ्तार Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले में एक युवती विदेश जाने की मंशा में 17 लाख रुपये गवा बैठी। जिले के एच-ब्लॉक स्थित एक इमीग्रेशन एजेंसी के संचालक को पुलिस ने विदेश भेजने का झांसा देकर एक युवती से 17 लाख रुपये ठगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने फर्जी अपॉइंटमेंट लेटर देकर युवती को चंडीगढ़ वीजा सेंटर में भेजा था। मामला एक अगस्त को पदमपुर थाने में दर्ज किया गया था, जब लक्ष्मणराम ने अदालत में एक इस्तगासा दायर किया। उसने अपनी बेटी निशा को कनाडा भेजने के लिए हरजीतसिंह नाम के व्यक्ति के जरिए ठगी का शिकार होने की बात बताई। हरजीतसिंह का इमीग्रेशन ऑफिस ‘द ग्लोबल सिटिजन’ एच-ब्लॉक श्रीगंगानगर में है। उसने लक्ष्मणराम से उसकी बेटी को विदेश भेजने के लिए विभिन्न तारीखों में कुल 17 लाख रुपये लिए।

लक्ष्मणराम ने बताया कि हरजीतसिंह ने पहले निशा के लिए एक अपॉइंटमेंट लेटर जारी किया। फिर उसे चंडीगढ़ के कनाडा वीजा एप्लीकेशन सेंटर भेजा। जब निशा वहां पहुंची तो सेंटर ने बताया कि ऐसा कोई लेटर उन्होंने जारी नहीं किया और उनकी कोई अपॉइंटमेंट नहीं है।

इसके बाद लक्ष्मणराम ने श्रवणसिंह के साथ मिलकर हरजीतसिंह को फर्जी लेटर देने के लिए कहा। हरजीतसिंह ने आश्वासन दिया कि वह दोबारा लेटर जारी करवा देगा, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। इसके बाद लक्ष्मणराम को 13 जनवरी 2023 को 10 लाख रुपये का एक चेक दिया गया, जो कि बैंक में कैश नहीं हुआ।

हरजीतसिंह ने 16 सितंबर को पांच लाख रुपये और 18 सितंबर को चार लाख रुपये वापस किए, लेकिन बाकी रकम लौटाने से मना कर दिया। हालांकि लक्ष्मणराम ने अपनी बेटी को बाद में किसी दूसरे एजेंट के जरिए विदेश भेजने में सफलता पाई। पुलिस ने हरजीतसिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।


Share This News