



Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर के सुभाषपुरा स्थित क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड (CAGL) ब्रांच में कंपनी की राशि गबन करने का मामला सामने आया है। कंपनी के ब्रांच मैनेजर राकेश कुमार ने सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।



सदर में प्रार्थी ने बताया कि नेतसिंह निवासी आडोरी, बीकानेर, मांगीलाल निवासी माणकासर और पुनमचंद निवासी गोडू पर ₹1,63,823 की हेराफेरी का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में गबन के पीछे किस प्रकार की वित्तीय अनियमितता हुई, इसकी पड़ताल की जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।