Thar पोस्ट न्यूज। कागजों में धोखाधड़ी कर लाखो रुपये ठगने का मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक बीकानेर जिले के नोखा के सोमलसर में 31 जुलाई 2022 फर्जीवाडा कर बीमा राशि के लाखों रूपए ठगे कर लिए। इस सम्बंध में सोमलसर निवासी दानाराम ने रामप्रताप, जितेन्द्र, कुंभाराम ओर रामेश्वरलाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि मिलीभगत कर उसके खेत के फर्जी काश्तकार के कागजात तैयार करवाएं। जिसके बाद आरोपियो ने फसल बीमा कंपनी से बीमा राशि के चार लाख साठ हजार रूपए उठाकर ठग लिए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।