ताजा खबरे
IMG 20200827 013434 42 यूरोप में कोरोना का फिर से तांडव, फ्रांस में कर्फ्यू Bikaner Local News Portal अंतरराष्ट्रीय, पर्यटन, बीकानेर अपडेट
Share This News

Tp न्यूज। यूरोप के अनेक देशों में फिर से कोरोना का कहर तेज़ हो गया है। यूरोप के स्पेन, जर्मनी, फ्रांस और अन्य देश कड़े उठाने के लिए मजबूर है। अकेले जर्मनी ने कोरोना के रोज नए हजारों मामलों के सामने आने के बाद नए सख्त नियम लागू किए हैं। जर्मनी में पिछले 24 घंटों में 6,638 नए मामले दर्ज हुए है। जबकि फ्रांस ने तेज़ी से बढ़ रहे मामलों के चलते नौ शहरों में रात का कर्फ्यू लगा दिया है। पिछले 24 घंटों में जर्मनी में कोविड-19 के 6,638 नए मामले दर्ज किए गए हैं। रोजाना इतने मामले महामारी के शुरू होने के बाद पहली बार दर्ज किए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने 16 राज्यों के साथ बैठक की और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रतिबंधों को और सख्त करने का फैसला लिया। इससे पहले 28 मार्च को एक दिन में सबसे अधिक 6,294 मामले दर्ज किए गए थे।
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए जो कदम उठाए गए हैं उनमें चेहरे पर मास्क लगाना और कितने लोग आपस में मिल सकते हैं, को लेकर नियम शामिल हैं। कोविड-19 मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोगों के मिलने जुलने की संख्या पर संघीय और राज्य सरकारों ने सख्त कदम उठाने को लेकर सहमति जताई है. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उपायों के मुताबिक निजी समारोह में लोगों की संख्या सीमित करना, हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में बार और रेस्तरां के लिए कर्फ्यू लगाना शामिल है जर्मन चांसलर अंगेला मर्केल और 16 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के बीच आठ घंटे की बैठक में मैर्केल ने देश के युवाओं से अपील की कि वे अभी से पार्टियों से बचें ताकि वे बाद में जीवन का आनंद ले सकें। सभी कार्यक्रमों में लोगों की संख्या 10 कर दी गई जबकि निजी स्थानों में वाले कार्यक्रम में सिर्फ दो परिवार ही हिस्सा ले पाएंगे। एक हॉटस्पॉट को एक ऐसे क्षेत्र के रूप में परिभाषित जाता है जहां सात दिनों की अवधि में प्रति 1,00,000 लोगों पर 50 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए जाते हैं गैर हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में होने वाले समारोह के लिए 25 लोगों की संख्या तय की गई और निजी समारोह में केवल 15 लोग ही शामिल हो पाएंगे। हॉटस्पॉट वाले इलाकों में पब और रेस्तरां को रात 11 बजे तक बंद करने होगा. बर्लिन और फ्रैंकफर्ट में यह नियम पहले से ही लागू है। मास्क को लेकर भी नियम कड़े कर दिए गए हैं।

फ्रांस में लगाया कर्फ्यू


फ्रांस ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने टीवी पर दिए अपने संबोधन में कहा कि पेरिस और अन्य आठ शहरों में कर्फ्यू लगाया जाएगा। फ्रांस के नौ शहरों में रात 9 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। अब यह कर्फ्यू अगले चार हफ्ते तक लागू रहेगा। कर्फ्यू के दौरान लोग घरों से बाहर रेस्तरां में नहीं जा सकेंगे और ना ही किसी के घर पर।


Share This News