Thar पोस्ट, न्यूज। क्या भारत में भी कोरोना की चौथी लहर शुरू हो गई है ? सवाल का जवाब है- हाँ। भारत के कई राज्यों में कोरोना की चौथी लहर आने के पुख्ता संकेत मिले हैं। देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर नोएडा गाजियाबाद गुड़गांव आदि शहरों में बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए हैं। ओमिक्रॉन BA.2 और XE वैरिएंट कहर मचा रहा है। बिहार, झारखंड समेत दूसरे राज्यों में भी अभिभावक अपने बच्चे को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने में जुटे हैं। देश की राजधानी में केवल 24 घंटे में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना पाॅजिटिव केस के बाद कहा जा रहा है कि देश में कोविड की चौथी लहर आ गई है। यहां होम आइसोलेशन के मामलों में लगभग 48% की वृद्धि एक दिन में दर्ज की गई है। इस बीच केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि बेहद चिंताजनक रूप से दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले बढ़ रहे हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश की राजधानी में सकारात्मकता दर 4 अप्रैल से एक प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है जब यह 1.34 प्रतिशत थी। दिल्ली में कोविड की चौथी लहर आने की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आम तौर पर लोगों को डर है कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के मामले बढ़ते ही दूसरे राज्यों में कोरोना संक्रमण में तेजी आ जाएगी। दिल्ली में अन्य राज्यों से लोगों की आवाजाही रहती है।