ताजा खबरे
साहित्य अकादेमी द्वारा दलित चेतना कार्यक्रम आयोजितऊँटनी का दूध अमृत तुल्य, ऊँटपालकों को मिले उचित मूल्य: राज्‍यपाल ने उष्ट्र अनुसंधान केंद्र का किया अवलोकनबागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री बीकानेर पहुंचेखाजूवाला विधायक ने मुख्यमंत्री से नगर निगम सीमा विस्तार से जुड़े विषय पर की चर्चा2  ई-मित्र केन्द्र 15 दिनों के लिए निलंबित, आकस्मिक निरीक्षण, पांच-पांच हजार रुपए का जुर्मानानोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर को कोर्ट ने किया अयोग्य घोषितनहर बंदी: अवैध पानी कनेक्शन मिला तो दर्ज होगी एफआईआर – अधीक्षण अभियंता जलदायपुलिस कांस्टेबल ने की करोड़ों की ठगी, 100 से अधिक पुलिस कार्मिकों को चुना लगायाबीकानेर : पग-पग पर रहेगा खतरा ! रहें सावधान ?बीकानेर में सड़क हादसे में 4 घायल
IMG 20241023 101608 51 बीकानेर में सड़क हादसे में 4 घायल Bikaner Local News Portal बीकानेर अपडेट
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर जयपुर रोड पर श्रीडूंगरगढ़ के बीदासर रोड स्थित माताजी मंदिर मोड़ पर सोमवार अलसुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक शादी समारोह से लौट रही कार अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार चार लोग घायल हो गए।

कार सवार सभी लोग चुरू की ओर लौट रहे थे कि तेज मोड़ पर वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई। मौके पर पहुंचे सामाजिक संगठनों के सेवादारों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद दो घायलों को छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रूप से घायल निंबीजोधा निवासी किशोर और नेछवा निवासी एक नौकर को बेहतर इलाज के लिए बीकानेर रेफर किया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।


Share This News