Thar पोस्ट न्यूज। बीकानेर हाईवे पर हुए हादसे में 4 रेजिडेंट चिकित्सक घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीकानेर-चूरू सीमा पर सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि चार रेजीडेंट डॉक्टर्स गंभीर रूप से घायल हो गए। इन चारों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल ट्रोमा सेंटर के लिए रैफर किया गया है।
यह हादसा परसनेऊ गांव के पास नेशनल हाइवे पर हुआ है। नेशनल हाइवे पर करीब 11 बजे एक पिकअप एवं कार की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। कार में सवार सभी चार जनों को गंभीर चोटें लगी। घायलों में चारों रेजीडेंट डॉक्टर्स में दो युवक व दो युवतियां है। इन्हें गंभीर अवस्था में रैफर किया गया है। ये बीकानेर से झुंझुनूं के लिए जा रहे थे। इनमें रेजीडेंट डॉ. गरिमा गहलोत, डॉ. ईशा गुप्ता, डॉ. घनांशु पूनिया और डॉ. हरेन्द्र सिंह शामिल है। ये चारों ब्रेजा कार में थे। परसनेऊ के पास ब्रेजा गाड़ी पिक अप से टकराई। पिकअप चालक की मौत हो गई। झुंझनू जा रहे थे पोस्टिंग के लिए। राजलदेसर थाना क्षेत्र में थानाधिकारी कमलेश कुमार मय पुलिस बल पहुंचे । भीड़ के सहयोग से घायलों को निकाला गया। घटना के बाद 108 से घायलों को बी 5 लिए रवाना किया गया।