ताजा खबरे
बिजली बंद रहेगीसावधान : QR कोड को स्कैन करने से पहले चेक कर लें ये बातें, अन्यथा हो सकता है बड़ा नुकसानफसल किसान की रीढ़ होती है,भाजपा सरकार ने उसे तोड़ा- शिवभगवान नागाऊंटनी को उपचार के लिए भेजा जोधपुर, लूणकरनसर से रैफरसात दिवसीय श्रीराम कथा का आयोजनआरएसवी के पूर्व विद्यार्थियों ने उठाया एलुमनाई मीट का आनंदबाल वाहिनियों के वाहन चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर शुक्रवार से, केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल करेंगे शुभारंभबीकानेर बंद का व्यापक असर, पूर्व मन्त्री भाटी ने आंदोलन का किया समर्थन उतरेबीकानेर में 80 मकानों पर चला बुलडोजर, यह है वजहआध्यात्मिक महोत्सव में मास्टर मदन जैरी व अन्य गायकों ने भजन, लोकगीत प्रस्तुत की
IMG 20241222 125713 scaled पूर्व परिवहन मंत्री खाचरियावास का बीकानेर में स्वागत, कही ये बात Bikaner Local News Portal राजस्थान
Share This News

Thar पोस्ट न्यूज बीकानेर। बीकानेर में पूर्व परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान हुई पीसी में उन्होंने कहा कि जयपुर में हुई दुखांतिका के लिए एनएचएआई और टोल कंपनी की लापरवाही जिम्मेदार है। एनएचएआई को सबसे भ्रष्ट संस्था करार देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से इस्तीफे की मांग की है।

fb img 17347919215084400298549945967775 पूर्व परिवहन मंत्री खाचरियावास का बीकानेर में स्वागत, कही ये बात Bikaner Local News Portal राजस्थान

वे बोले हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए। खाचरियावास ने दावा किया कि यदि टोल कंपनी ने शर्तों का पालन किया होता और कट को बंद नहीं किया जाता तो इस दुर्घटना से बचा जा सकता था। 

उन्होंने टोल कंपनी और एनएचएआई के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। पूर्व मंत्री ने सवाल किया कि दुर्घटना के बाद बना जाम कब खत्म होगा, उन्होंने स्थानीय प्रशासन की भूमिका को लेकर हादसे की जिम्मेदारी तय करने की बात कही। 

खाचरियावास ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें फिल्मी कलाकारों की तरह व्यवहार करना बंद करना चाहिए वे घटना स्थल पर जाकर फोटो शूट करवा रहे हैं, जबकि उन्हें मामले कि जांच करवानी चाहिए ताकि पीड़ितों को इंसाफ मिल सके। खाचरियावास ने कहा कि जब तक जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई नहीं होगी, तब तक ऐसे हादसे होते रहेंगे।


Share This News